Rajasthan DCE Result 2024: राजस्थान में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, 800 से ज्यादा छात्रों को फिर देनी होगी परीक्षा

Rajasthan DCE Result 2024: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 9वीं और 11वीं के 800 से ज्यादा छात्रों को अलग-अलग कारणों से फिर से परीक्षा देनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी
NDTV

Rajasthan 9th-11th Result 2024: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं में मिलाकर कुल 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, 9वीं और 11वीं के 800 से ज्यादा छात्रों को अलग-अलग कारणों से फिर से परीक्षा देनी होगी.

11वीं में 23 हजार से ज्यादा छात्र फेल

बताया गया कि विभाग की तरफ से 11वीं में राजस्थान में 5,08,537 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. 11वीं की परीक्षा में प्रदेश भर कुल 4,80,647 पास हुए हैं. इसके अलावा 9वीं की परीक्षा में कुल 6,99,110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें कुल 5,49,468 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 1,43,973 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए. वहीं, 11वीं की परीक्षा में कुल 23,677 छात्रा-छात्राएं फेल हुए हैं.

इसके अलावा 11वीं में 3,759 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री मिली है. वहीं, 457 छात्रों की अलग-अलग कारणों से दोबारा परीक्षा देनी होगी. वहीं, 9वीं में 5,258 छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री मिली है, जबकि 411 विद्यार्थियों को विभिन्न कारणों के चलते फिर से परीक्षा देनी होगी.

कब होंगी सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं?

एग्जाम में सप्लीमेंट्री या कम्पार्टमेन्ट लाने वाले स्टूडेन्ट्स की पूरक परीक्षाएं 13 मई से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी. पहले ये परीक्षाएं 8 मई से शुरू होने वाली थीं. लेकिन बाद में शिक्षा विभाग ने संशोधित जारी किया और रिसेट कर पूरक परीक्षाओं की तारीख़ 13 से 15 मई कर दी. 15 मई को पूरक एग्जाम के ख़त्म होते ही उसके अगले दिन यानी 16 मई को रिज़ल्ट घोषित कर दिया जाएगा. उसके बाद 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

यह भी पढे़ं- RPSC Exam: 13-17 मई तक होगी वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा-2022 का आयोजन