7 दिन बाद मिला किडनैप हुए युवक का शव, स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे किडनैपर्स

मृतक की पहचान पूरणमल रेगर के रूप में हुई है. बताया जाता है गत 8 अक्टूबर को रायपुर उपखंड कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए चार लोगों ने अपहरण कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मृतक पूरणमल रेगर

जिले के रायपुर क़स्बे में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि अपहरण के बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. युवक का शव थोरियाखेड़ा गांव के जंगल में 7 दिन के बाद मिला. सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल के नेतृत्व में चार दिन से पुलिस की चार टीमें युवक पूरणमल रेगर और आरोपियों की तलाश में लगी थी.

मृतक की पहचान पूरणमल रेगर के रूप में हुई है. बताया जाता है गत 8 अक्टूबर को रायपुर उपखंड कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए चार लोगों ने अपहरण कर लिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर में ग्रामीणों ने थोरियाखेड़ा के निकट जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की. मृतक की पहचान पूरणमल रेगर के रूप में हुई है. बताया जाता है गत 8 अक्टूबर को रायपुर उपखंड कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए चार लोगों ने अपहरण कर लिया था.

मामले की सूचना युवक के पिता ने पुलिस थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, सर्व समाज व दलित संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा 12 अक्टूबर को राज्यपाल के नाम रायपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर 2 दिन में पूरणमल  का पता नहीं लगाने और अपराधियों को नहीं पकड़ने पर रायपुर बंद की चेतावनी दी थी.

पुलिस अब मामले को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. अपहरण के मामले में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया. पुलिस की चारो टीमें सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है. आनन-फानन में प्रशासन के आला अधिकारी रायपुर पहुंचे. परिवारजन व ग्रामीण युवक की हत्या के बाद मुआवज़े की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-डूंगरपुर में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन घायल

Topics mentioned in this article