कोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू से किए कई वार, हालत गंभीर

Kota Crime News: कोचिंग सिटी कोटा से इस वक्त एक बड़े क्राइम की खबर सामने आई है. यहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया. हमले में प्रोपर्टी डीलर बुरी तरह घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल प्रोपर्टी डीलर का इलाज चल रहा है.

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार शाम अज्ञात बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया. हमले में प्रोपर्टी डीलर बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हमले की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर पुलिस भी छानबीन में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटा के डीसीएम रायपुर रोड पर हुई. घायल प्रोपर्टी डीलर डीसीएम क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी पहचान विक्रम शर्मा के रूप में हुई है. 

शौच के लिए रुके, तभी किया हमला

दरअसल बुधवार शाम कोटा में डीसीएम रायपुरा रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया. घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम शर्मा को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल प्रॉपर्टी डीलर विक्रम के दोस्तों के मुताबिक वह रायपुर से डीसीएम की तरफ आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में शौच के लिए रुके तो पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.

पुरानी रंजिश में प्रोपर्टी डीलर पर हमला

हमले के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल विक्रम को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे. विक्रम प्रॉपर्टी का काम करता है और डीसीएम क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी बदमाशों से पुरानी रंजिश बताई गई है . फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. घटना की जानकारी घायल के दोस्त बनवारी लाल ने दी. उनकी शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.

खबर अपडेट की जा रही है.

Topics mentioned in this article