Video: कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और भाजपा विधायक हरलाल सहारण के बीच तीखी बहस, कलक्टर ने किया बीच-बचाव

किसानों के मुद्दे पर चूरू के कांग्रेस राहुल कस्वां और भाजपा विधायक हरलाल सहारण के बीच तीखी नोंकझोक हुई. चूरू साधारण सभा की बैठक में दोनों नेताओं के बहस को शांत करने के लिए कलक्टर को बीच-बचाव करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चूरू साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और भाजपा विधायक हरलाल सहारण में बहस.

Rahul Kaswan vs Harlal Saharan Video: चूरू के कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और भाजपा विधायक हरलाल सहारण के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दोनों नेताओं के बीच अधिकारियों की मौजूदगी में नोंकझोक होती नजर आ रही है. सांसद और विधायक के बीच हुई बहस से बैठक का माहौल गरमा गया है. स्थिति बिगड़ते देख कलक्टर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. बैठक के बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए. 

चूरू साधारण सभा की बैठक में सांसद और विधायक भिड़े

दरअसल शुक्रवार को चूरू साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. इसमें अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. लेकिन माहौल तब गरमा गया जब साधारण सभा की बैठक के दौरान स्थानीय विधायक हरलाल सहारण और चूरू सांसद राहुल कस्वां आमने-सामने हो गए.

किसानों के मुद्दें पर दोनों नेताओं में शुरू हुई बहस

बैठक में दोनों के बीच जमकर शब्द बाण चले. दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ी कि रोकने के लिए जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को हस्तक्षेप करना पड़ा. बताया गया कि चूरू में साधारण सभा की बैठक के दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी, इसी दौरान चूरू विधायक और चूरू से सांसद राहुल कस्वा में तीखी नोक झोंक हो गई.

Advertisement

बैठक के बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते आए नजर

बैठक खत्म होने  के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. हरलाल सहारण ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, पानी और बिजली सब कुछ खा गए. वहीं लोग आज बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे थे. इस दौरान हरलाल सहारण ने राहुल कस्वां पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का समय चला गया.

कस्वां बोले- 11 महीने की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल

वहीं राहुल कस्वा ने कहा कि 11 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है, कोई भी अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वित नहीं कर रहा है. हर बार वहीं शिकायतें वापस आ रही है. इस अवसर पर सांसद कस्वा ने भी विधायक हरलाल सहारण पर जुबानी हमला बोला. मालूम हो कि राहुल कस्वां पहले भाजपा में ही थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement

किस बात पर दोनों नेताओं पर शुरू हुई बहस

दरअसल बैठक में भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने उन किसानों पर कार्रवाई करने की बात उठाई, जिनके खेतों का पानी सड़क पर आ जाता हो. इस बात पर सांसद राहुल कस्वां खासे नाराज हो गए. सांसद ने कहा कि जहां पानी जमा हो, वहां रोड का लेवल सुधारे और डामर की जगह इंटरलोक सड़क बने. 

राजेंद्र राठौड़ के हनुमान कहे जाते हैं हरलाल सहारण

सांसद ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा कि धरतीपुत्र का चालान कतई नहीं होना चाहिए. इसी बात पर दोनों नेता आपस में जबरदस्त उलझे. विवाद बढ़ता देख ज़िला कलक्टर अभिषेक सुराणा और ज़िला प्रमुख वंदना आर्य ने हस्तक्षेप किया. मालूम हो कि हरलाल सहारण भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के हनुमान माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में CBI का बड़ा एक्शन, नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
 

Advertisement
Topics mentioned in this article