Rajasthan Politics: "मैंने पूछा कुछ और था, लेकिन जवाब कुछ और दिया जा रहा है", मंत्री के जवाब पर धारीवाल ने जताई आपत्ति

Rajasthan: पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बिजली खरीद के मामले में सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा. धारीवाल ने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में किन-किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी गई और इसके बदले कितना भुगतान किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shanti Dhariwal asked question in Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में सोमवार (10 मार्च) को सदन की कार्यवाही के दौरान बिजली उत्पादन और खरीद का मुद्दा गरमाया. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बिजली खरीद के मामले में सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा. धारीवाल ने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में किन-किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी गई और इसके बदले कितना भुगतान किया गया. तभी ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली खरीद पर बोलने के साथ ही कटौती का भी जिक्र किया. इस पर धारीवाल अंसतुष्ट नजर आए और उन्होंने नागर के सवाल पर पलटवार किया. इसके बाद सदन में काफी बहस हुई.

मौजूदा समय में किसी तरह की कटौती नहीं- ऊर्जा मंत्री

जब धारीवाल ने बिजली खरीद के संबंध में कंपनियों की डिटेल और भुगतान का विवरण मांगा तो हीरालाल नागर ने जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि अलग-अलग माध्यमों से बिजली खरीदी जाती है और मौजूदा समय में राज्य में किसी भी तरह की बिजली कटौती नहीं की जा रही है. प्रदेश में पूरी बिजली आपूर्ति की जा रही है.  

Advertisement

मेरा सवाल साफ था कि कितना भुगतान हुआ- धारीवाल

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जवाब के बाद धारीवाल संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ और पूछा था, लेकिन जवाब कुछ और दिया जा रहा है. पूर्व मंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा मैंने कटौती के बारे में सवाल नहीं किया था. मेरा सवाल साफ था सरकार ने किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी और कितना भुगतान किया.

Advertisement

विपक्ष का आरोप- बिजली खरीद पर नहीं बरती जा रही पारदर्शिता

इसके जवाब में मंत्री नागर ने कहा कि हमने बिजली की खरीद ब्लैक ऑवर्स के अनुसार की है. हालांकि सत्ता पक्ष के जवाब के बाद भी विपक्षी सदस्य सहमत नहीं हुए. उन्होंने सरकार पर बिजली खरीद को लेकर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया. साथ ही विपक्षी विधायकों ने सरकार से स्पष्ट आंकड़े प्रस्तुत करने की मांग की.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'मेरा चीर हरण किया गया' सदन में बीजेपी MLA गोपाल शर्मा द्वारा 'पाकिस्तानी' कहे जाने पर बोले रफीक़ खान