
Rajasthan Assembly Election 2025: दो दिन पहले विधानसभा में बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में कांग्रेस मुख्य सचेतक और जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्हें 'पाकिस्तानी' कह दिया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध भी किया था. अब रफीक खान ने उन पर ‘पाकिस्तानी' टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे “निंदनीय और मर्यादा के खिलाफ” बताया.
रफीक खान ने कहा कि सदन में जिस तरह से मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण करने की कोशिश की गई, वह बेहद आपत्तिजनक है. हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए कि ऐसे मामलों में क्या कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी विधायक इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने की हिम्मत न करे.
सचिन पायलट बोले- कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, ''विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जी के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं को लेकर इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश कर रही है. भाजपा के विधायक ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. कांग्रेस पार्टी जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी.
गाली गलौज पार्टी से क्या अपेक्षा की जा सकती है? - डोटासरा
वहीं, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मामले पर कड़ा विरोध जताया था, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नफ़रत और हिंसा के अलावा गाली गलौज पार्टी से क्या अपेक्षा की जा सकती है? सदन के भीतर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा प्रतिपक्ष के सचेतक विधायक रफीक खान जी के लिए की अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक है.
भाजपा की राजनीति और इनके विधायक के हर लफ्ज़ में नफ़रत व हिंसा की भावना भरी है. सदन में गला फाड़-फाड़कर मर्यादित आचरण का पाठ पढ़ाने वाले "नफ़रती" निर्लज्ज अब कहां गए?''
यह भी पढ़ें - 'आपने छात्रों के छह महीने खराब कर दिए' अनुप्रति योजना पर कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरा