डीग में ग‍िरा दो मंजिला मकान, सगे भाई-बहन की मौत

मां घर में अपने बच्‍चों के साथ मकान में सो रही थी. अचानक घर भरभराकर ग‍िर गया. सभी मकान के नीचे दब गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीग में दो मंजिला मकान गिर गया.

डीग के कामा थाना क्षेत्र के डुबोकर गांव में सोमवार तड़के करीब 3 बजे दो मंज‍िला मकान भरभराकर ग‍िर पड़ा. घर में पांच बच्‍चों के साथ सो रही मां पर‍िवार सह‍ित दब गई. ज‍िसमें एक भाई और उसकी बहन की मौत हो गई. बाकी घायलों को मलबे के नीचे से न‍िकालकर कामां अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर में आरबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका ईलाज चल रहा है.

मां अपने बच्चों के साथ सो रही थी 

शमीम मेव अपनी हैदाराबाद में काम करता है. उनका पर‍िवार डीग के डुबोकर गांव में रहता है. शमीम की पत्नी आयशा मेव अपने पांच बच्चों को लेकर मकान में सो रही थी. दो बच्चे ऊपर वाली मंजिल पर सो रहे थे. बाकी 3 बच्चे अपनी मां के साथ नीचे सो रहे थे. अचानक रव‍िवार देर रात को मकान भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के 6 लोग दब गए. 5 साल की जारा मेव की मलबे मे दबने से मौत हो गई. 

चार लोगों का चल रहा इलाज 

पांच घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया. अस्‍पताल में जारा के भाई सैफ की भी मौत हो गई. बाकी का अस्‍पताल में इलाज जारी है. पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम हाउस भेज द‍िया.

डीग में कई मकान गिर चुके 

बार‍िश की वजह से बीच डीग में आधा दर्जन के करीब मकान गिर चुके हैं. ज‍िसमें दबने से कई लोग घायल हो चुके हैं. बार‍िश की वजह से लोगों में डर का माहौल है. बार‍िश बंद होने के बाद लोग घरों के अंदर जाने से भी कतरा रहे हैं. बारिश से जगह-जगह जल भराव हो गया. जलभराव कम करने के लिए जगह-जगह पंप सेट भी लगाए गए हैं, और संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उदयपुर में नेशनल हाईवे 58 ई पर लैंडस्लाइड, गाड़‍ियों की लगी लंबी कतार