200 साल पुराने श्मसान पर भू-माफियाओं का अतिक्रमण, कहा- कुछ नहीं बिगाड़ सकते... ऐसे ही करता हूं सरकारी जमीन पर कब्जा

राजस्थान के डीग जिले जिले में एक 200 साल पुराने श्मसान घाट के हिस्सों पर भू माफिया ने कब्जा कर लिया है. जिसके बाद कस्बे के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्मसान घाट के अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन करते हुए सर्व समाज के लोग.

Rajasthan News: राजस्थान में भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार अभियान चला रही है. भू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. अब तो भू माफिया खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं. ऐसा ही मामला प्रदेश के डीग जिले से आया है जहां भू माफियाओं ने 200 साल पुराने श्मसान पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं माफियाओं ने खुलेआम कहा है कि वह सरकारी जमीन पर ऐसे ही कब्जा करते रहेंगे.

राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर कस्बा में श्मसान घाट पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक भू माफिया द्वारा कस्बे के अधैया रोड पर बने श्मसान में तड़फोड़ करके उसका अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. इस घटना को रोकने को लेकर सर्व समाज के लोगों द्वारा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मामले में 2 दिन पहले समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और नगर पालिका ईओ को ज्ञापन भी दिया है. 

Advertisement

राजा महाराजाओं के समय से श्मसान

समाज के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि कुम्हेर कस्बे के अधैया रोड पर राजा महाराजाओं के समय से श्मसान बना हुआ है. वहीं समस्त जातियों के लोग 100-200 सालों से अपने परिजनों का यहीं पर दाह संस्कार करते आ रहे है. इसलिए उक्त श्मसान से लोंगों की भावनाएं जुड़ी हुई है. लेकिन इस श्मसान घाट के ऊपर की तरफ राजवीर जाट पुत्र शंकर सूबेदार जाट निवासी कुम्हां पेंधौर ने अवैध कब्जा कर रखा है. 

Advertisement

JCB से दीवार तोड़ने की दी धमकी

ज्ञापन में आगे लिखा हुआ है कि अतिक्रमण कर्ता ने सरकार के खिलाफ एक मुकदमा किया और फिर श्मसान की उत्तर पश्चिम दीवार को जो कि करीब 10 फुट ऊंची है. इसके साथ ही श्मसान में निर्मित पक्के बरामदे को भी जबरदस्ती जे. सी. बी. ले जाकर तोड़ दिया है. इसके बाद घटना की जानकारी जैसे ही कस्बे वासियों को हुई. 

Advertisement

सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद राजवीरसिंह उग्र हो गया और कहने लगा मैं सम्पूर्ण शमसान पर कब्जा करूंगा और जो दीवारें बची हैं. उनको जल्दी ही JCB लाकर तुडवा दूंगा. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं भू माफिया हूं. मैं ऐसे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करता हूं. 

यह भी पढ़ें- दौसा: 10वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज