Rajasthan: डीग के एडीएम पर ग‍िरी गाज, गणंतत्र द‍िवस के कार्यक्रम में व‍िधायक को नहीं बुलाना पड़ा महंगा 

Rajasthan: गणतंत्र द‍िवस पर डीग व‍िधायक डॉ. शैलेश को एडीएम ने नेवता नहीं द‍िया था. इसके ल‍िए व‍िधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएम से श‍िकायत करने की बात कही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी व‍िधायक डॉ. शैलेश स‍िंह को एडीएम ने गणतंत्र द‍िवस के कार्यक्रम में नहीं बुलाया था. इसकी वजह से नाराज हो गए थे.

Rajasthan: डीग ज‍िले के एडीएम संतोष मीणा को एपीओ कर द‍िया गया है. ऐसा माना जा रहा है क‍ि गणतंत्र द‍िवस पर व‍िधायक को न‍िमंत्रण नहीं देने पर कार्रवाई हुई है. डीग व‍िधायक डॉ. शैलेश ने नाराजगी दिखाते हुए मीडिया के सामने अपना बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था, "मैं अपनी बात को सरकार और मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा, जिस प्रकार मुझको गणतंत्र दिवस समारोह पर नजरअंदाज किया गया है, जो एडीएम की लापरवाही है. मैं लिखित में इसकी शिकायत करूंगा." जिस मामले को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने और सरकार ने एडीएम की लापरवाही मानते हुए एडीएम को एपीओ कर दिया है.

ऑर्डर में एपीओ की वजह नहीं ल‍िखा होता 

एपीओ मामले को लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि एपीओ की जानकारी हमारे पास आ चुकी है. लेकिन, यह प्रशासनिक मामला है. क्यों हुए यह  ऑर्डर में लिखा नहीं होता है. ऑर्डर में सिर्फ एपीओ आता है.  सरकार प्रशासनिक दृष्टि से एपीओ करती है.

Advertisement

ब‍िना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे व‍िधायक 

गणतंत्र द‍िवस पर डीग-कुम्‍हेर व‍िधायक शैलेश स‍िंह को न‍िमंत्रण नहीं भेजा गया था. व‍िधायक शैलेश ब‍िना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए. उन्होंने एडीएम संतोष मीणा से नाराजगी जाह‍िर की. उन्होंने कहा क‍ि ज‍िला मुख्‍यालय पर आयोज‍ित गणतंत्र द‍िवस पर कार्यक्रम को सूचना नहीं दी गई. जबक‍ि, वह क्षेत्र के व‍िधायक हैं. उन्हें कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई. पार्टी के पदाध‍िकार‍ियों और कार्यकर्ताओं को कैसे सूचना म‍िली. उन्होंने सवाल उठाया था.  

Advertisement

व‍िधायक एडीएम से जताई थी नाराजगी 

इसके बाद व‍िधायक ने कहा था क‍ि सीएम को लेटर ल‍िखकर एडीएम के ख‍िलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. एडीएम संतोष मीणाने कहा था क‍ि न‍िमंत्रण तहसीलदार से भेज द‍िया गया था. उन्हें व‍िधायक के घर जाकर न‍िमंत्रण देने के ल‍िए कहा गया था. 

Advertisement

गणतंंत्र द‍िवस पर गृह राज्‍य मंत्री थे मुख्‍य अत‍िथ‍ि  

डीग के क‍िशन लाल जोशी सीन‍ियर सेकेंडरी स्‍कूल में ज‍िला स्‍तरीय गणतंत्र द‍िवस का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के मुख्‍य अत‍िथ‍ि गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम थे. उन्होंने ने ही ध्‍वजारोहण क‍िया था. कार्यक्रम में डीग-कुम्‍हेर व‍िधायक शैलेश स‍िंह को न‍िमंत्रण नहीं भेजा गया था. इसके बाद भी वह कार्यक्रम में पहुंचकर नाराजगी जताई थी. 

यह भी पढ़ें: गाड़ी से जा रहे ड‍िप्‍टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का चढ़ गया पारा, रोडवेज बस को रोककर ड्राइवर को ग‍िरफ्तार करने का द‍िए आदेश