Prem Chand Bairwa: जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा शनिवार को सड़क मार्ग से जा रहे थे. इसी दौरान रोडवेज बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ते हुए देखा तो उन्होंने बस को रोककर कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई. रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. ड्राइवर भी नशे की हालत में मिला. उन्होंने ड्राइवर को फटकार लगाई. ड्राइवर को अरेस्ट करने के निर्देश दिए.
बस से निकल रही थीं चिंगारी
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बस का नीचे का हिस्स रगड़ रहा है. जिसकी वजह से आग लग सकती है. तुम्हे पता नहीं है. ड्राइवर और कंडक्टर को फटकार लगाई. बस भी यात्रियों से पूरी तरह खचाखच भरी थी. कंडक्टर ने कहा कि यात्रियों को मना करने के बद नहीं माने और बस में बैठ गए. बस में बैठे अधिक यात्रियों को नीचे उतारा. फोन करके डिपो से दूसरी बस मौके पर बुलवाई. दूसरी बस में शिफ्ट किया गया.
जनहितों के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार…
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) February 1, 2025
आज दिल्ली प्रवास के दौरान जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस को रुका हुआ देखकर वहाँ पहुँचे तो जानकारी हुई कि बस चालक नशे में है और बस चलाने में असमर्थ है जिसकी जानकारी परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को… pic.twitter.com/J7dl1zQEOU
प्रेमचंद बैरवा हो गए नाराज
बस ड्राइवर को नशे धुत था. प्रेमचंद बैरवा नाराज हो गए. उन्होंने बस ड्राइवर को फटकार लगाई. रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके कहा, "मैं इसे पुलिसे से अरेस्ट करवा रहा हूं. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने नशे में धुत बस ड्राइवर को अरेस्ट करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: टीचर के शव को मॉर्चरी में कुतर गए चूहे, हॉस्पिटल पहुंचे परिजन देखकर हो गए हैरान