Rajasthan: मौलवी ने विवाहिता का किया रेप, गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए ताबीज बनाने गई थी पीड़िता

Alwar Crime news: विवाहिता की मदद करने का झांसा देकर आरोपी ने ताबीज बनवाने का उपाय दिया. बहाना बनाकर उसे अलवर ले गया और फिर वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

डीग जिले में अंधविश्वास की आड़ में मौलवी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, महिला गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए मौलवी के पास गई थी. उसे झांसा देकर मौलवी कासम ने उसके साथ रेप किया. मामला 17 अक्टूबर की सुबह 9  बजे का है. विवाहिता अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ खड़ी थी. इस दौरान उसके पास घर का सामान भी था. तभी महिला को सुबेदीन उर्फ काला निवासी शेखपुर मिला. विवाहिता को परेशान देखकर सुबेदीन ने उसकी परेशानी पूछी तो महिला ने घर की परेशानी के बारे में बताया. इसके बाद मौलवी ने मदद का झांसा देकर फायदा उठाया. थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शेखपुर (अलवर) निवासी सुबेदीन पुत्र कासम को गिरफ्तार किया.

बहाना बनाकर सुनसान जगह ले गया आरोपी

विवाहिता ने घर में क्लेश होना बताया. यह सुनने के बाद आरोपी ने ताबीज बनवाने के लिए कहा. महिला राजी हो गई और मौलवी के साथ चल दी. आरोपी ने इसी दौरान अलवर में ताबीज का सामान मिलने की बात कही और बहाना बनाकर उसे बाइक पर बैठाकर ले गया. इसके बाद उसे एक सुनसान जगह ले गया. बाइक रोकने के बाद ठंडाई में नशीला पदार्थ पिलाया. महिला के बेहोश होने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

सोने-चांदी के आभूषण भी लूटे

उसने कई आभूषण भी छीन लिए. पीड़िता बेहोशी की हालत में थी. तभी पैरों से 500 सौ ग्राम चांदी के कड़े, 500 ग्राम कान के सोने के कुंडल और नगदी छीनी. इसके बाद भी वह गांव के एक फार्म हाउस पर ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. उसने बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के शेखावाटी में पारा गिरने से सर्दी का सितम, लेकिन रेगिस्तानी इलाके में तापमान 33 डिग्री के पार

Advertisement