विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान के शेखावाटी में पारा गिरने से सर्दी का सितम, लेकिन रेगिस्तानी इलाके में तापमान 33 डिग्री के पार

Weather: सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान महज 6.9 डिग्री, चूरू में 9.6 समेत शेखावाटी में पारा 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है.

Rajasthan Weather: राजस्थान के शेखावाटी में पारा गिरने से सर्दी का सितम, लेकिन रेगिस्तानी इलाके में तापमान 33 डिग्री के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (AI)

Temperatures drop in Sikar, Churu & Shekhawati: राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन महसूस हो रही है. वहीं, रेगिस्तानी इलाके में पारा 33 डिग्री से भी ज्यादा है. बाड़मेर में 22 नवंबर (शनिवार) दिन का तापमान 33.4 डिग्री पहुंचा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान महज 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. लुणकसर में 8.2, अंता में 9.7, सिरोही में 7.9, चूरू में 9.6 और जालोर में 9.3 डिग्री तापमान रहा. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 27.25 डिग्री और रात का 13.3 डिग्री पहुंचा. पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार (24 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा. 25 नवंबर को 13 डिग्री और 26 से 28 नवंबर तक 14 डिग्री तापमान रहेगा. जबकि 28 नवंबर तक अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री के करीब रहने के आसार है. 

12 से 14 डिग्री के बीच रहेगा न्यूनतम तापमान

शेखावाटी समेत कई इलाकों में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और शाम में कई जिलों में कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी प्रभावित हुई. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि यह काफी मामूली गिरावट होगी. मौस विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. 

प्रदेशभर में ऐसा है मौसम का हाल

बीते 24 घंटे में अजमेर में 11.4, भीलवाड़ा में 10.8, अलवर में 11.2, पिलानी में 10.2, सीकोटा में 12, चित्तौड़गढ़ में 10.8, करौली में 10, दौसा में 10.5, प्रतापगढ़ में 13.1, झुंझुनूं में 10.7, बाड़मेर में 15.2, जैसलमेर में 12, जोधपुर शहर में 11.2, फलोदी में 13.2, बीकानेर में 12, श्रीगंगानगर में 12 और नागौर में 10 डिग्री तापमान रहा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी; पूर्व मंत्री-विधायकों को भी मिली कमा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close