मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, सभी स्टोर्स को बंद कर जताया विरोध

डीग में मेडिकल की दुकान चला रहें संचालकों ने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें लोग

Deeg News:  राजस्थान में डॉक्टर के विरोध में मेडिकल स्टोर वाले उतर गए जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.  डीग में डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल एसोसिएशन ने नारेबाजी करते हुए मेडिकल की दुकानों को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कार्रवाई को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. नगर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने बताया की हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल के द्वारा सरकारी पर्ची पर दवाई लिखी गई थीं, जिसको लेकर मरीज मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने आया था. मैंने लिखित पर्ची पर साल्ट के अनुसार इथिकल ओरिजनल दवा दे दी. इसको लेकर डॉक्टर राहुल भड़क गया और मेडिकल स्टोर पर आकर मेरे साथ गाली गलौच करने लगा. 

डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डॉक्टर के इस व्यवहार को देखते हुए नगर कस्बे के मेडिकल एसोसिएशन के सभी लोगों ने अपनी दुकानों को बंद करके डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोगों ने हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

डॉक्टर ने दी सफाई

वहीं इस मामले में डॉक्टर राहुल से बात की गई तो उन्होंने बताया की मैंने कोई दवा की पर्ची नहीं लिखी. साथ ही उन्होंने कहा कि दीनदयाल शर्मा उल्टा मुझको ही धमका रहे हैं कि आपको यहां रहना है या नहीं और मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे है.

Advertisement

मंत्री ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के समाने जब यह मामला संज्ञान में आया तो मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूर सभा के द्वारा डीग मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश देते हुए डॉ राहुल को नगर से पहाड़ी चिकित्सालय पर लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुरः IRS अधिकारी ने दहेज में मांगे एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

Topics mentioned in this article