पुष्‍कर का दीपक कभी नहीं गया स्‍कूल, इंग्‍ल‍िश और स्‍पेन‍िश जैसी 12 भाषाओं में फर्राटेदार करता है बात

पुष्‍कर के रहने वाले दीपक पुष्‍कर ने कभी स्‍कूल का गेट नहीं देखा, और पढ़ना ल‍िखना तक नहीं आता है. इसके बाद वह 12 भाषाओं में बात करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपक पुष्कर कभी स्कूल नहीं गया, लेकिन उसे 12 भाषाओं का ज्ञान है.

दीपक पुष्‍कर का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. अनपढ़ होने के बाद भी फ्रेंच, इंग्ल‍िश, स्‍पेनिश, इतालवी सह‍ित 12 भाषाओं में बात करता है. वह स्‍पेन‍िश में बात करता है और गाना भी गाकर सुनाता है. स्‍पेन‍िश में गाना गाने के बाद उसने उसका ह‍िंदी में अर्थ भी बताया. सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो वायरल हुआ तो लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

स्कूल नहीं गया दीपक पुष्कर 

दीपक पुष्‍कर न तो स्‍कूल गया और न ही उसने कभी कोई क्‍लास ली है. दीपक पुष्‍कर के पास कोई स्मार्ट फोन भी नहीं है क‍ि उसने वहां से इतनी भाषाएं सीखी हो. उसने बताया क‍ि‍ फोन आते ही वह अपना यू-ट्यूब चैनल बनाकर अपना वीड‍ियो अपलोड करेंगे.

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे तारीफ

सोशल मीड‍िया पर एक यूजर ने लिखा क‍ि टैलेंट का एजुकेशन का कोई लेना देना नहीं है. यूजर @RSara93260 ने ल‍िखा, "रोज पर्यटकों से अलग-अलग भाषा में बात करने का अभ्यास ही इनको पारंगत बनता है. किसी भी चीज को सीखने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है."

30 अक्टूबर से चल रहा पुष्कर पशु मेला  

अंतरराष्‍ट्रीय पुष्‍कर पशु मेला 30 अक्‍टूबर से चल रहा है. 5 नवंबर को पुष्‍कर मेले का समापन है. यहां देश व‍िदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. यहां पर सांस्‍कृत‍िक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. व‍िदेशी पर्यटकों को गाइड उनकी भाषा में पुष्‍कर की संस्‍कृत‍ि और धार्म‍िक महत्‍व के बारे में बताते हैं. व‍िदेशी पर्यटक पुष्‍कर में जमकर आनंद उठाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: काचेगुडा एक्सप्रेस के एसी कोच के ऊपर बिजली लाइन में लगी आग, रेलवे स्‍टेशन पर मची अफरा तफरी