विज्ञापन

काचेगुडा एक्सप्रेस के एसी कोच के ऊपर बिजली लाइन में लगी आग, रेलवे स्‍टेशन पर मची अफरा तफरी

विद्युत लाइन में आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है. रेलवे विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

काचेगुडा एक्सप्रेस के एसी कोच के ऊपर बिजली लाइन में लगी आग, रेलवे स्‍टेशन पर मची अफरा तफरी
एसी कोच के ऊपर बिजली लाइन में लगी आग.

मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. भगत की कोठी से काचीगुड़ा (हैदराबाद) जा रही ट्रेन संख्या 17606 के एसी कोच के ऊपर अचानक विद्युत लाइन में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, लेकिन रेलवे कर्मचारी चंदनसिंह गुर्जर की तत्परता और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद रेलवे प्रशासन पूरे स्टेशन पर अलर्ट मोड में नजर आया.

एसी कोच की विद्युत लाइन में आग लगी

जानकारी के अनुसार, यह घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन उस समय मारवाड़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी. अचानक एसी कोच के ऊपर लगी विद्युत लाइन में आग की लपटें दिखाई देने लगीं. स्थिति गंभीर होती जा रही थी, लेकिन मौके पर मौजूद रेलवे कार्मिक चंदनसिंह गुर्जर ने तुरंत स्थिति को संभाला.

कर्मचारी ने दिखाई बहादुरी

गुर्जर ने पहले तो तत्काल एसी कोच को खाली करवाया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके बाद बिना समय गंवाए वह खुद कोच के ऊपर चढ़ गए और अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) की मदद से आग पर काबू पाया. उनकी इस सूझबूझ और बहादुरी से यात्रियों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

यात्रियों ने ली राहत की सांस

आग बुझने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. मौके पर पहुंचे रेलवे प्रशासन ने पूरी घटना की जानकारी ली और कोच की सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें: किशनगढ़ में देर रात भयावह हादसा, पार्किंग में खड़े ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close