रामानंद सागर की 'सीता' का राजस्थानी लुक इंटरनेट पर छाया, माथे पर बिंदी और राजपूतानी ड्रेस ने फैंस के उड़ाए होश

रामानंद सागर की 'सीता' यानी  एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपना राजस्थानी प्यार जाहिर किया है. उन्होंने राजस्थानी परिधान में अपना फोटोशूट करवाया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थानी ड्रेस में दीपिका चिखलिया

Deepika chikhlia in Rajasthani Dress: राजस्थान की संस्कृति और यहां के रजवाड़ों का गौरव देश-विदेश में हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. जिसके चलते हर साल लाखों लोग यहां रेतीले धोरों की सुनहरी खूबसूरती और संस्कृति को करीब से महसूस करने आते हैं. यही वजह है कि राजस्थान बॉलीवुड शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. इसी के चलते हर साल कई सितारे यहां आते हैं. इसी को लेकर रामानंद सागर की 'सीता' यानी  एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपना राजस्थानी प्यार जाहिर किया है. उन्होंने राजस्थानी परिधान में अपना फोटोशूट करवाया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके अपलोड होने के बाद दीपिका के राजस्थानी लुक ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया.

राजस्थानी नथ और बोरला में दिखी बेहद सुंदर

उन्होंने कई तस्वीरों के साथ यह वीडियो तैयार किया है, जहां वह एक ही लुक में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. लोग उनके इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. दीपिका चिखलिया ने हर लुक में पारंपरिक झलक दिखाई है. एक वीडियो में दीपिका चिखलिया नारंगी रंग की पारंपरिक राजस्थानी राजपुताना पोशाक में नजर आ रही हैं. गोल्डन कढ़ाई वाले दुपट्टे में वह काफी आकर्षक लग रही हैं, जिस पर जरी का वर्क है. उनका मेकअप और ज्वैलरी का सेलेक्शन बेहद खूबसूरत है. उन्होंने राजस्थानी नथ और बोरला को भी इसका हिस्सा बनाया है, जो एक राजस्थानी महिला के श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है.

 फैन्स को पुराने जमाने की याद दिला रहा है राजस्थानी लुक

उनका यह लुक उन्हें रॉयल और शाही लुक दे रहा है. अलग-अलग तस्वीरों में उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. वीडियो में उनका लुक फैन्स को पुराने जमाने की याद दिला रहा है, खासकर जब उन्हें रामायण की 'सीता' के किरदार के रूप में जाना जाता था. दीपिका ने इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर आशा भोंसले के गाने 'सैंया ले गई जिया' का इस्तेमाल किया है, जो इसे और भी खास बनाता है. आशा भोंसले को इंडीपॉप की क्वीन कहा जाता है. वीडियो में उनका गाना बेहद खूबसूरत लग रहा है.

Advertisement

86 हजार से ज्यादा फैंस ने किया पसंद

उनके इस लुक को अब तक 86 हजार से ज्यादा फैंस ने पसंद किया है. उनके इस लुक को फैंस ने काफी सराहा भी है. एक यूजर manjutank_9ने Beautiful Deepika ji तो दूसरे ने वाउ सो स्वीट क्वीन कहा है. 'सैयां ले गयी जिया' गाना साल 1969 में आई फिल्म 'एक फूल दो माली' का है. इस गाने को गायिका आशा भोसले ने गाया और म्यूजिक डायरेक्ट रवि ने किया था. गाने में अभिनेत्री साधना शिवदासानी के साथ संजय खान और बलराज साहनी भी हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश पर लगा ब्रेक, चढ़ने लगा पारा, जानें अगले 7 दिन कैसे रहेंगे हालात

Advertisement