
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, जिससे नदी-नाले उफान पर थे. पानी की निकासी के लिए राज्य के बीसलपुर बांध, जवाई बांध और माही बांध के 4 से 5 गेट खोले गए.बुधवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगहों पर तेज धूप खिली रही. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कुछ शहरों में तेज धूप खिलने से दिन के तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.
चूरू में पारा पहुंचा 35 डिग्री के पार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान सादुलशहर (गंगानगर) में सबसे अधिक 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 22.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.3 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 23.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 24.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.0 डिग्री, बाड़मेर में 24.2 डिग्री, जैसलमेर में 23.9 डिग्री, जोधपुर में 22.9 डिग्री, बीकानेर में 24.7 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 26,4 डिग्री, नागौर में 23.1 डिग्री, जालौर में 23.1 डिग्री, सिरोही में 16.5 डिग्री, करौली में 25.5 डिग्री और दौसा में 25.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

एक हफ्ते का तापमान
Photo Credit: Social Media X
15 से 17 सितंबर पूर्वी भागों में यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार, 11 सितंबर से अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान में 11 से 14 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 15 से 17 सितंबर तक पूर्वी भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
एक सप्ताह तक थमा बारिश का दौर
मौसम केंद्र ने बताया कि कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: किन्नर समुदाय के गुरु की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर