Rajasthan Roadways Workers: राजस्थान में हर रोज लाखों लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने वाले रोडवेज के कर्मचारी वेतन भुगतान के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर हो चुके हैं. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. रोडवेज के रिटायर कर्मी भी दो महीने से पेंशन का इंतजार कर रहे हैं. वेतन और पेंशन भुगतान में हो रही देरी के बीच बुधवार को सीकर में राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सीकर बसडिपो में बुधवार को राजस्थान रोडवेज के दर्जनों कर्मियों ने समय पर वेतन और पेंशन भुगतान की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया.
सीकर बसडिपो में प्रदर्शन कर निदेशक से की मांग
दरअसल राजस्थानी स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन एटक व आरएसआरटीसी रिटायर्ड संगठन के सीकर कर्मचारियों की ओर से आज सीकर रोडवेज बस डिपो में प्रदर्शन कर मुख्य प्रबंधक को रोडवेज प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन देकर कर्मचारियों को पिछले दो माह का बकाया वेतन व पेंशन भुगतान करने की मांग रखी गई.
हर महीने की 1 तारीख को मिले वेतन और पेंशन
इसके साथ ज्ञापन में मांग रखी गई कि कर्मचारियों को प्रत्येक महीने की 1 तारीख को वेतन व पेंशन दिया जाए. ज्ञापन में बताया गया कि पिछले लंबे समय से रोडवेज कर्मचारी विभाग के उच्च अधिकारियों से समय पर वेतन व पेंशन देने की मांग कर रहे हैं. मांगों को लेकर पहले कई बार कर्मचारी संगठनों में विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच समझौते भी हो चुके है लेकिन आज तक समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है.
बसडिपो में प्रदर्शन करते कर्मी.
वेतन और पेंशन के इंतजार का तीसरा महीना हुआ शुरू
रोडवेज यूनियन एटक के प्रदेश सचिव प्रभुदयाल बाजिया ने बताया कि राजस्थान रोडवेज में सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारी को पिछले 2 महीने से वेतन और पेंशन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है अब तीसरा महीना भी शुरू हो चुका है लेकिन विभाग की ओर से कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं दिया जा रहा.
प्रबंधन और प्रशासन स्तर से भुगतान में देरी का आरोप
उन्होंने कहा कर्मचारियों का वेतन व पेंशन जो मुख्यालय से आ रही है. उसको भी रोडवेज प्रबंधन व प्रशासन के स्तर पर डीले कर बैंकों में भेजी जा रही है. यह सेवारत व सेवा निवृत कर्मचारियों की ज्वलत समस्या है. इसके विरोध में आज राजस्थान रोडवेज बस डिपो सीकर में सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन के बाद सीकर डिपो के चीफ मैनेजर को मांगों का ज्ञापन जयपुर मुख्यालय को भिजवाया गया है.
यह भी पढ़ें - गहलोत राज में मंत्री रहे कांग्रेस नेता रामलाल जाट की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ों के फ्रॉड मामले की जांच अब CBI करेगी