दिल्ली चुनावः 'AAP कांग्रेस की विपक्ष', अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल बोले- इस स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद

Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस और सहयोगी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. दिल्ली के रण को लेकर दोनों दलों के नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरविंद केजरीवाल और अशोक गहलोत.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अब चढ़ने लगा है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में चुनाव की घोषणा कर दी है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. दिल्ली के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित अन्य सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. सत्तासीन अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने तो सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. 

दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रही आप और कांग्रेस

भाजपा और कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की घोषणा की है. लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन में रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों दिल्ली में अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में दिल्ली का सियासी संग्राम रोचक हो गया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दोनों ओर से नेताओं के बयानबाजी भी तेज हो गई है. 

Advertisement

गहलोत बोले- आम आदमी पार्टी कांग्रेस की विपक्ष

बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान दिया था. अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का विपक्ष बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि पहले वो दो बार जीत गए थे. इस बार माहौल बदला हुआ है. कांग्रेस बहुत बेहतर तरीके से कैंपेन कर रही है. मुझे यकीन है कि इस बार परिणाम अच्छे आ सकते है.

Advertisement

Advertisement

गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार

अशोक गहलोत के इस बयान पर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर गहलोत के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गहलोत जी. आपने साफ़ कर दिया कि दिल्ली में “आप” कांग्रेस का विपक्ष है. बीजेपी पर आप चुप रहे. लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए “आप” विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर है. 

केजरीवाल बोले- आपके इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की ओर आपका धन्यवाद

केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों का भी यही मानना था कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर “आप” के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग चोरी छिपे था. आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया. इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की ओर से धन्यवाद.

यह भी पढ़ें - Delhi Election 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग, कब आएगा रिजल्ट