Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejirwal) फिर से सरकार बना पाएंगे या BJP लंबे समय बाद देश की राजधानी में सत्ता हासिल करेगी. या फिर कांग्रेस कोई बड़ा उलटफेर करेगी... दिल्ली में विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी के मन में यहीं सवाल घूम रहा है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आएगा. उससे पहले दिल्ली में मतदान समाप्त होते ही अलग-अलग सर्वे एंजेसियों ने एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) जारी किया है. इन एग्जिट पोल में संभावित नतीजों को लेकर चौंकाने वाले संकेत सामने आए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पर एजेंसियों के एग्जिट पोल आ गए हैं.जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. हालांकि लीड भाजपा के खाते में दिखाया जा रहा है.
- Matrize के एग्जिट पोल में आप को 32-37 सीटें बताई जा रही है. जबकि भाजपा को 35-40 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट का अनुमान बताया जा रहा है.
- वहीं पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में आप को 25-29 तो भाजपा को 40-44 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया है. पीपुल्स इनसाइट ने भी कांग्रेस को 0-1 सीट का अनुमान जताया है.
- बात पीपुल्स प्लस की करें तो उसने आप को 10-19 सीट, भाजपा को 51-60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. पीपुल्स प्लस ने कांग्रेस ने जीरो सीट का अनुमान जताया है. पीपुल्स पल्स का अनुमान यदि सच हुआ तो 27 साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में अब दो और सर्वे एजेंसी का अनुमान सामने आ गया है. अभी तक सामने आए 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में लगभग सभी में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का एग्जिट पोल
इससे पहले 2020 में दिल्ली में हुई विधानसभा चुनाव के समय एग्जिट पोल कितना सही था, अब इसे भी देख लेते हैं. 2020 में सभी एजेंसियों ने AAP को बहुमत मिलता दिखाया था. Axis My India ने AAP को सबसे ज्यादा 59-68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
जबकि Jan Ki Baat, NewsX-Neta और India News Nation ने AAP को 55 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. जब नतीजे सामने आए तो आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. ऐसे में कहा जा सकता है कि 2020 में सर्वे एजेंसियों ने जनता का मूड तो भांप लिया था, लेकिन आप की मिलने वाली बड़ी जीत का अनुमान लगाने में विफल रहे थे.
यह भी पढ़ें - दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?