दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसी का "सीक्रेट ऑपरेशन', टोंक में डॉक्टर को हिरासत में लिया

टोंक के मालपुरा के सादात में डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. मालपुरा वह कस्बा है, जहां पहले आईएसआई जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टोंक में डॉक्टर को हिरासत में लिया (फाइल फोटो-ANI)

Rajasthan News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद से सभी सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्टिव हैं. दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है, जिनसे पूछताछ हो रही है. इस बीच राजस्थान के टोंक जिले से भी एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर सुरक्षा एजेंसी द्वारा एक डॉक्टर को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है. 

लोगों के उठने से पहले एक्शन

दरअसल टोंक के मालपुरा में शनिवार की सुबह जब तक लोग नींद से भी नहीं उठे थे. ठीक उसी समय मालपुरा कस्बे के सादात मोहल्ला क्षेत्र में जांच एजेंसी की टीम पहुंची और मोहल्ले से एक डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर चली गई. डॉक्टर को हिरासत में लेने की सूचना जैसे ही मालपुरा में फैली तो हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए डॉक्टर का पिता भी एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी रहा है. टोंक पुलिस के अधिकारियों ने डॉक्टर के हिरासत में लिए जाने पर बात करने से इनकार कर दिया है. डॉक्टर को हिरासत में लिए जाने की इस कार्रवाई में कौन सी एजेंसी शामिल है, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. 

कई बड़ी घटनाओं को गवाह रहा मालपुरा

बड़ी बात है कि मालपुरा वह कस्बा है, जहां पहले आईएसआई जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. मालपुरा कई बड़ी सांप्रदायिक घटनाओं का भी गवाह रहा है. ऐसे में हर कोई दबी जुबान डॉक्टर को हिरासत में लिए जाने की चर्चा कर रहा है. आखिर डॉक्टर के किससे तार जुड़े हैं कि जांच एजेंसी उसे घर से हिरासत में लेकर गई है. 

Advertisement

उधर टोंक जिले में सिक्योरिटी एजेंसी की कार्रवाई पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहीं का भी हो, देशद्रोही गतिविधियां जो करेगा, उस पर कार्रवाई होगी और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में गिरफ्तार मौलवी के मोबाइल से खुलेगा राज? आतंकी नेटवर्क की पड़ताल में जुटी ATS

आतंकियों का 'हनुमानगढ़ कनेक्शन' खुलने के बाद राजस्थान ATS की विशेष टीम गुजरात रवाना, लोकल स्लीपर सेल निशाने पर

Advertisement