Rajasthan News: गुजरात ATS की कार्रवाई में पकड़े गए आतंकियों के राजस्थान कनेक्शन को लेकर जांच अब तेज हो गई है. ATS IG विकास कुमार ने बताया कि गुजरात में पकड़े गए आतंकियों से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों की पड़ताल राजस्थान में भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से बड़े पैमाने पर हथियार और अवैध सामान की तस्करी के ख़िलाफ़ एजेंसियों ने समय-समय पर इस पर प्रभावी कार्रवाई की है.
राजस्थान में स्लीपर सेल की जांच
क्या ISIS का कोई नेटवर्क या मॉडल राजस्थान में सक्रिय है? इस सवाल पर NDTV से बातचीत में विकास कुमार ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई निश्चित जवाब देना जल्दबाज़ी होगी. यह जांच का विषय है, लेकिन इस दिशा में भी पड़ताल की जा रही है कि हथियार तस्करी में इन लोगों की क्या भूमिका थी और क्या राजस्थान में कोई स्लीपर सेल सक्रिय है.
IG विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाकों के बाद ATS ने प्रदेश में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है. साइबर पेट्रोलिंग को मजबूत किया गया है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सांचौर से पकड़े गए मौलवी ओसामा को दोबारा कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया गया है.
मोबाइल के फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार
ATS को अब उसके मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है. रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि वह अफगानिस्तान में किन प्रमुख कमांडरों के संपर्क में था और उसका नेटवर्क राजस्थान में किस तरह सक्रिय था.
यह भी पढे़ं-