Rajasthan News: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री शेखावत ने कहा कि कश्मीर से लेकर हरियाणा, गुजरात और दिल्ली तक जिस तरह के एक बड़े नेटवर्क का अभी पता चला है. एक बार पूरी तरह से जांच हो जाने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी की जानी चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कई लोगों के मौत की खबर है. पिछले 10-12 सालों में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के किसी अन्य हिस्से में इस तरह की कोई घटना कभी नहीं हुई थी. इसके पीछे देश या विदेश में जो भी ताकतें होंगी. किसी भी ताकत को बख्शा नहीं जाएगा और न ही छोड़ा जाएगा.
बिहार चुनाव पर क्या बोले शेखावत
बिहार चुनाव पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले चरण के मतदान के दिन साफ हो गया था कि विकास की राजनीति को परिवारवाद और विभाजनकारी राजनीति पर वरीयता दी है. यह एकदम स्पष्ट हो गया था कि बिहार एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का मानस बना चुका है. आज दूसरे और अंतिम चरण का आखिरी पड़ाव है. मुझे विश्वास है कि आज एक बार फिर विकास जीतेगा, विश्वास जीतेगा और लोकतंत्र जीतेगा.
पर्यटन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में चर्चा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन को किस तरह से सतत, पर्यावरण अनुकूल और विकेंद्रीकृत बनाया जाए. इस पर हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श हुआ. पर्यटन के एक बड़े भागीदार होने के नाते भारत की प्रभावी भूमिका रहती है, इसलिए भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि मालदीव, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब जैसे अनेक देशों के साथ हमारी द्विपक्षीय वार्ताएं भी हुईं. सऊदी अरब के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शेख मोहम्मद बिन सुल्तान की पिछली मुलाकात के दौरान हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के पांच मुख्य बिंदुओं में से एक पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी था. हमने संस्कृति मंत्रियों के स्तर पर पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक की. भारत तथा सऊदी अरब के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में गिरफ्तार मौलवी के मोबाइल से खुलेगा राज? आतंकी नेटवर्क की पड़ताल में जुटी ATS