दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हादसा, CISF जवानों का ट्रक कंटेनर से टकाराया; एक जवान घायल

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिलर संख्या 172, कोलवा थाना क्षेत्र में ट्रक कंटेनर से टकरा गया. ट्रक में तीन CISF जवान सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हादसा

Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई में शनिवार को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार आगे चल रहे एक कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रहा CISF का मिनी ट्रक कंटेनर से टकरा गया. हादसे में CISF जवान धनंजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि देवली से गाजियाबाद की ओर जा रहा CISF का मिनी ट्रक पासिंग आउट के बाद गाजियाबाद लौट रहा था.

ट्रक में सवार थे 3 CISF जवान

इसी बीच पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिलर संख्या 172, कोलवा थाना क्षेत्र में ट्रक कंटेनर से टकरा गया. ट्रक में तीन CISF जवान सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. घायल जवान को दौसा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि अभय कमांड से सूचना मिली थी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिलर नंबर 172 पर एक्सीडेंट हुआ, जिसपर मौके जाप्ते को रवाना किया गया. सीआईएसफ कोर्स का मिनी ट्रक नंबर UP14 AG 1615  जो देवली से गाजियाबाद की ओर जा रहा था, जहां आगे चल रहे कंटेनर से  टकरा गया.

कंटेनर से टक्कर में ट्रक क्षतिग्रस्त

हादसे में सीआईएसएफ जवान धनंजय चौहान गंभीर घायल हुआ. क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक को सड़क किनारे से हटवाकर सड़क मार्ग पर यातायात फिर से शुरू करवाया. घायल चालक धंनजय चौहान ने बताया कि आगे चल रहे कंटेनर की स्पीड काफी तेज थी, उसने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

जयपुर में फिर थार गाड़ी का कहर, बाइक सवार को कुचला; मौके पर मौत, 3 दिन में दूसरी घटना

Rajasthan: पचपदरा रिफानरी में हादसे के बाद मजदूरों ने मचाया बवाल, गाड़ी में की तोड़फोड़