Rajasthan News: जयपुर में एक बार फिर से थार गाड़ी गाड़ी का आतंक देखने को मिला है. ब्लैक कलर की थार ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, हादसे में फैजान की मौक़े पर मौत हो गई. घटना जयंती बाज़ार सर्किल की है. पुलिस ने थार गाड़ी के चालक मनीष और उसके साथ ही अनुराग को हिरासत में लिया है. इस महीने में यह दूसरी घटना है, जब जयपुर में थार से कुचलकर किसी की जान गई है.
3 दिन पहले करधनी में भी मारी थी टक्कर
तीन दिन पहले करधनी इलाके में ब्लैक थार ने 18 वर्षीय मासूम अनाया शर्मा को रौंद दिया था. अनाया एयरफोर्स फिजिकल की तैयारी कर रही थी. अब फिर से जयपुर में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कहर बरपाते हुए एक युवक को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार, घटना क़रीब 12:30 बजे की है. जब जयंती बाज़ार सर्किल पर मोटर साइकिल से जा रहे फैजल को एक ब्लैक कलर की थार ने कुचल दिया.

एमिटी कॉलेज के छात्र हैं दोनों
ये कार मनीष चला रहा था. मनीष के साथ कार में अनुराग नाम का साथी बैठा था, दोनों एमिटी कॉलेज के छात्र हैं. घटना के बाद पुलिस ने पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि थार चालक मनीष गाड़ी चला रहा था. ब्रेक लगाने की जगह उसने एस्केलेटर पर पैर रख दिया, जिसकी वजह से गाड़ी की स्पीड और ज़्यादा बढ़ गई और उसने बाइक सवार फैजान को कुचल दिया. ये भयानक घटना CCTV में क़ैद हो गई, जिसका फ़ुटेज भी सामने आया है.

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने तो मौक़े पर जाम लगाया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर सभी को रवाना किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन इस प्रकार के हादसे होते हैं, ऐसे में जयंती बाज़ार में पुलिस बैरिकेड लगाए जाएं, स्पीड ब्रेकर लगाया जाए. जहां हादसा हुआ है, वह जयपुर का मुख्य बाज़ार है. वहां पर ज़्यादा स्पीड से गाडिया नहीं चलती. गाड़ियां रेंग रेंग कर चलती है बावजूद इसके थार चालक तेज़ी से गाड़ी चला रहा था. बहरहाल पुलिस ने थार चालक और उसके साथियों को हिरासत में लिया है और दोनों ने शराब नहीं पी रखी थी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हादसा, CISF जवानों से सवार ट्रक कंटेनर से टकाराया; एक जवान घायल
यह वीडियो भी देखें-