Delhi Mumbai Expressway accident: सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया. कल (गुरुवार) रात एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसा एक्सप्रेसवे पर बौंली थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा और शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.
अन्य वाहन के बारे में जानकारी नहीं
कार एक्सप्रेसवे के खंभा नंबर-246 के नजदीक पहुंची थी, तभी वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हालांकि जिस वाहन से टक्कर हुई, फिलहाल उसके बारे में पता नहीं चल पाया है. एक्सीडेंट के बाद कार एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ की लेन के बीच खाई में गिर गई.
रेफर करने के दौरान घायल ने भी तोड़ा दम
दुर्घटना में कार सवार बड़ौदा निवासी 35 वर्षीय कमल गोहिल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भावनगर निवासी 32 वर्षीय तेजस्वी सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया.
बौंली सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया. लेकिन घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है. क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे के रेस्ट एरिया में खड़ा कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः चौमूं में अचानक बिगड़े हालात, रात 3 बजे मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मियों पर पथराव, छोड़े गए आंसू गैस के गोले