व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर व्यापारी से मांगी 25 लाख की फिरौती, खाटूश्यामजी में दबोचा गया आरोपी

फिरौती की धमकी के बाद पीड़ित व्यापारी ने बिना देर किए मामले की सूचना रतनगढ़ पुलिस को दी और रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था, इससे आरोपी को पकड़ लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पकड़ा गया फिरौती मांगने वाला आरोपी

Ransom demand on WhatsApp:जिले के रतनगढ़ तहसील के एक थोक व्यापारी को व्हाट्सअप पर धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है. तीन दिन में पैसे की व्यवस्था नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को खाटूश्यामी से गिरफ्तार कर लिया है.

फिरौती की धमकी के बाद पीड़ित व्यापारी ने बिना देर किए मामले की सूचना रतनगढ़ पुलिस को दी और रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था, इससे आरोपी को पकड़ लिया गया.

पीड़ित व्यापारी की पहचान गोविंद पंसारी के रूप में हुई है. 25 लाख की फिरौती की सूचना व्यापारी ने रतनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज होने के महज चार घंटों बाद ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को खाटूश्याम से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.

सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि चेजारा मस्जिद के पास व्यापार संचालित करने वाले गोविंद प्रसाद पंसारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर मैसेज करते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और व्यापारी को पैसा देने के लिए तीन दिन का समय दिया था. साथ ही, फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

साई बिजारणिया ने बताया कि युवक ने किसी दूसरे के नाम से सिम लेकर व्यापारी गोविंद पंसारी को व्हाट्सअप मैसेज करके 25 लाख की फिरौती मांगी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की धमकी की परवाह किए बिना व्यापारी ने मामले की सूचना मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी की पहचान रतनगढ़ निवासी 27 वर्षीय अभिषेक सारस्वत के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे खाटूश्याम से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-10 लाख रुपए दो वरना... भरतपुर में सर्राफा व्यापारी से मांगी रंगदारी, दहशत में परिजन