Dengue cases in Rajasthan: राजस्थान में डेंगू का प्रकोप! जयपुर, उदयपुर और बीकानेर के आंकड़ें जान रह जाएंगे हैरान

Rajasthan News: प्रदेश के कई शहरों में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. कोटा में भी डेंगू पॉजिटिव रोगियों की तादाद करीब 330 के करीब हो गई है. इसके चलते दीपावली के मौके पर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर था और हॉस्पिटल में रोगियों के इलाज के लिए 24 घंटे स्टाफ तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Denue in Rajasthan: राजस्थान में इन दिनों डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा हैं. बीतें 31 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है. जयपुर शहर में सबसे अधिक 1191 केस है. जबकि उदयपुर (Udaipur) में 1077 और बीकानेर में 803 मामले सामने आए है. प्रदेश के कई शहरों में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. कोटा (Kota) में भी डेंगू (Denue) पॉजिटिव रोगियों की तादाद करीब 330 के करीब हो गई है. इसके चलते दीपावली के मौके पर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर था और हॉस्पिटल में रोगियों के इलाज के लिए 24 घंटे स्टाफ तैनात किया गया है.

कोटा में डेंगू से 2 की मौत, बीकानेर में मरीजों की तादाद 800 पार

कोटा में अब तक डेंगू से दो मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं. जिसके बाद से लगातार कलेक्टर डेंगू रोकथाम को लेकर समय-समय पर विशेष निर्देश दे रहे हैं और मॉनिटरिंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. बीकानेर में भी डेंगू के मरीज़ों की तादाद 800 पार हो गई है. बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में भी डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां हैं.

Advertisement

मलेरिया ने भी बढ़ाई चिंता, बाड़मेर में हालात चिंताजनक 

दूसरी ओर, मलेरिया के बढ़ते मामलो ने भी चिंता बढ़ा दी है. पूरे प्रदेश के कुल केस में से 25 फीसदी मरीज अकेले बाड़मेर में सामने आए हैं. हालांकि बीतें कुछ दिनों से मलेरिया के केस में जरूर कमी आई है, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. चूंकि डेंगू के मरीज को रिकवरी के लिए 4 से 5 दिन जरूरी होता है. ऐसे में हॉस्पिटल मरीजों भरा पड़ा है, जिसके चलते अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था की करनी पड़ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः प्रदूषण के मामले में दिल्ली ही नहीं, राजस्थान में भी बुरे हैं हालात; जयपुर और भिवाड़ी में AQI 300 पार
 

Advertisement
Topics mentioned in this article