हवाई यात्रियों के लिए सिरदर्द बना घना कोहरा, दिल्ली जानेवाली 12 फ्लाइटें पहुंची जयपुर एयरपोर्ट

दिल्ली जाने वाली 12 फ्लाइटों को जब डायवर्ट कर जयपुर लाया गया तो ड्यूटी आवर्स खत्म के चलते पायलट फ्लाइट्स को छोड़ कर रवाना हो गए और यात्रि दिल्ली जाने के लिए परेशान होते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा.

Jaipur News: उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. वहीं घना कोहरा देखा जा रहा है. इससे जहां सड़क मार्ग में दिक्कतें आ रही है. वहीं हवाई मार्ग के यात्री भी परेशान हैं. कोहरे की वजह से दर्जनों फ्लाइटें डायवर्ट किये जा रहे हैं. जबकि कुछ को रद्द भी किये गए हैं. दिल्ली जाने के लिए पूरे देश में फ्लाइटें उड़ान भरती है. लेकिन घने कोहरे की वजह से दिल्ली जाने के बजाए ये जयपुर पहुंच रही हैं.

दरअसल, कोहरे की वजह से फ्लाइटें चाहे तो देरी हो रही है या फिर उड़ान भरने के समय उसे डायवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली, लखनऊ और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कोहरा छते ही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया जाता है. जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमावड़ा लग जाता है. लेकिन यहां यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है.

दिल्ली जाने वाली 12 फ्लाइटों को जब डायवर्ट कर जयपुर लाया गया तो ड्यूटी आवर्स खत्म के चलते पायलट फ्लाइट्स को छोड़ कर रवाना हो गए और यात्रि दिल्ली जाने के लिए परेशान होते रहे.

दिल्ली जाने वाली 12 फ्लाइट्स हुईं जयपुर डायवर्ट

एलायंस एयर की जबलपुर से दिल्ली फ्लाइट 9I-692
एलायंस एयर की उदयपुर से दिल्ली फ्लाइट 9I-696
इंडिगो की इंफाल से दिल्ली फ्लाइट 6E-2417
इंडिगो की पुणे से दिल्ली फ्लाइट 6E-2285
एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI-660
एयर इंडिया की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-541
इंडिगो की रायपुर से दिल्ली फ्लाइट 6E-5349
एयर इंडिया की गुवाहाटी से दिल्ली फ्लाइट AI-890
एयर इंडिया की गोवा से दिल्ली फ्लाइट AI-886
इंडिगो की रायपुर से दिल्ली फ्लाइट 6E-7795
इंडिगो की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-6621
विस्तारा की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट UK-834

Advertisement

यह भी पढ़ेंः करणपुर में चुनाव से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Topics mentioned in this article