Rajasthan Politics: 'राजस्थान में 13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं', कांग्रेस के दिग्गज नेता का विवादित बयान

Rajasthan By Election: रघु शर्मा के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किसी नेता को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोटर को भड़काने के लिए इस प्रकार बयान दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan By Election: देवली उनियारा में प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बिगड़े बोल

Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बोल बिगड़ गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार 13 नवंबर को मतदान के बाद कत्लेआम करने वाली है. कांग्रेस नेता के बयान के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. 

केसी मीणा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे रघु शर्मा

दरअसल, टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के केसी मीणा चुनाव लड़े रहे हैं. रघु शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साल से इनके मंत्री देवली की धरती पर नहीं आए, अब जब चुनाव है तो डेरा डाले हुए हैं. ये अपने स्वार्थ के लिए यहां पर पड़े हुए हैं. इनको यहां के विकास और लोगों की भलाई से कोई वास्ता नहीं है.

Advertisement

'वोट काटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार उतारे'

कल जब चुनाव हो जाएगा तो इनका पता तक मिलना मुश्किल है. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रघु शर्मा ने कहा कि 13 तारीख को चुनाव है, उसके बाद ये राजस्थान में कत्लेआम करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने चुनाव में पैसा देकर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस के वोट काटे जा सके. यही खेल हरियाणा चुनाव में भी भाजपा ने किया था, जिससे कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रघु शर्मा के विवादित बयान पर चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज कराई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रघु शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी नेता को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोटर को भड़काने के लिए इस प्रकार बयान दिया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: अशोक चांदना ने रघुवीर मीणा को मनाया, सलूंबर कांग्रेस में अब 'सब ठीक है' !