देवली उनियारा थप्पड़ कांड: उपचुनाव के बीच गरमाई राजनीतिक, भजनलाल सरकार पर टीकाराम जूली का तीखा प्रहार

Titakaam Julie Udaipur: कांग्रेस के बागी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला देशभर में सुर्खियां बना हुआ है. इसी बीच विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इसे सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता टीकाराम जूली

Rajasthan slap case: राजस्थान में 7 सीटों को लेकर उपचुनाव संपन्न हुआ. ऐसे में उदयपुर की देवली उनियारा विधानसभा सीट काफी चर्चा में आ गई. यहा कांग्रेस से बागी निर्देलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा का थप्पड़ कांड काफी वायरल हो गया. उन्होंने SDM के ऊपर ही हमला बोल दिया. जिसकी चर्चा देशभर में होने लगी. फिलहाल उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उदयपुर पहुंचे.

'विधानसभा कानून व्यवस्था को लेकर नहीं की चर्चा'

मीडिया से बातचीत करते हुए जूली ने देवली उनियारा घटना को सरकार का फेल्योर बताया. साथ ही सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 'टोंक में जो घटना हुई शर्मसार करने वाली है. सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी टोंक में ही बाजारी माफियाओं ने कांस्टेबल को कुचला. इसके अलावा भी कई सरकारी कर्मचारियों के साथ घटना हुई. इतिहास ने पहली बार ऐसा हुआ है कि विधानसभा में सरकार ने कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं कराई. हमें गुमराह किया गया'.

'लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल पा रहे आप'

टीकाराम जूली ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'लॉ एंड ऑर्डर आप संभाल नहीं पा रहे है, सरकार फेल होती जा रही है. कहा है आपका मॉनिटरिंग सिस्टम है? कहा आपकी आईबी है? कहा आपकी खुफिया तंत्र है? यह कानून राज है कि जंगल राज है. सरकार पुलिस को टूल की तरह काम में ले रही है. अलवर में उपचुनाव हुआ वहां इस दौरान एक हजार गिरफ्तारियां की, जिसमें से 950 के मुकदमे ही नहीं'.

भाजपा पर लगाए आरोप 

आगे आरोप लगाते हुए कहा कि 'शांतिभंग में गिरफ्तार कर छोड़ा जा रहा है. यह कांग्रेस के वोटर को डराया है. कांग्रेस को जहां से वोट ज्यादा मिलते हैं वहां टारगेट किया. चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भी की लेकिन नतीजा जीरो. सरकार निष्पक्ष चुनाव नहीं करा पा रही है'. इसके अलावा कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच, चुनाव में इंफ्लूएंस, उपचुनाव पर भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए और सवाल खड़े किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे मासूम, 3 बच्चों की मौत के बाद 40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल