विज्ञापन

राजस्थान में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे मासूम, 3 बच्चों की मौत के बाद 40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल  

अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. पूर्व विधायक ने सीएम और चिकित्सा मंत्री का इस्तीफा  मांगा है.

राजस्थान में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे मासूम, 3 बच्चों की मौत के बाद 40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल  
सिरोही में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे बच्चे

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के सन्पुर पंचायत के काकेंदा में एक सप्ताह में एक ही परिवार के 3 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और पीड़ित परिवार से इसकी जानकारी ली. परिवार की एक बच्ची पालनपुर में वेंटिलेटर पर है. 2 भाई-बहन और पिता को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरोही अस्पताल पहुंचाया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार और उनकी टीम घटना स्थल काकेन्दा पहुंची और घर के लोगों की स्वास्थ्य जांच की.

40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल 

5 सदस्यीय दूसरी टीम ने आस-पास के घरों में रहने वाले 40 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लिए. पीड़ित भाणाराम काकेंदा गांव के पास ही कृषि कुएं पर काम करता है. भाणाराम की 20 साल पहले रेसुदेवी से शादी हुई थी. बड़ी लड़‌की देवू कुमारी 13 साल की है जिसका पालनपुर में इलाज चल रहा है. दूसरे नंबर की लड़की लक्ष्मी कुमारी उम्र 12 साल की मौत हो चुकी है. गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

तीसरे नंबर पर गुड़िया कुमारी उम्र 8 साल और चौथे नंबर पर रविंद्र कुमार उम्र 6 साल है, उसका सिरोही अस्पताल में इलाज चल रहा है. 5 नंबर पर गोपाल उम्र 5 साल है, जिसकी मौत हो चुकी है. छठे नंबर पर आशा उम्र 3 साल है जिसकी मौत हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

भाणाराम ने बताया कि 4 नवंबर को गोपाल को तेज बुखार आया था. उसे सिलदर के बालाजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने दो दिन इलाज किया और 5 नवंबर शाम मौत हो गई. 6 नवंबर को आशा की तबीयत बिगड़ी उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद 12 वर्षीय लक्ष्मी बीमार हुई, उसे सिलदर बालाजी अस्पताल ले गया. जहां हालत गंभीर होने पर भीनमाल रेफर कर दिया. वहां से पालनपुर ले गया और बुधवार को पालनपुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. गुरुवार को लक्ष्मी का शव गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया.

भाणाराम ने बताया कि परिवार में सबसे बड़ी बेटी 13 वर्षीय देवू कुमारी बीमार होने पर पालनपुर ले जाया गया, वहां वेंटिलेटर पर है. भाणाराम के साथ उसके दो बच्चे 6 वर्षीय रवींद्र और 7 वर्षीय गुड़िया बीमार हैं. टीम के पहुंचने पर वह सभी बिस्तर पर लेटे हुए थे. चिकित्सा विभाग की टीम ने उन्हें सिरोही अस्पताल पहुंचाया.

संयम लोढ़ा ने मांगा सीएम से मांगा इस्तीफा 

सिरोही के काकेंद्रा की घटना को लेकर पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट डाली. लोढ़ा ने कहा की राईजिंग राजस्थान का नारा लेकर दुनियाभर में निवेश मांगने निकले मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए यह एक बेहद शर्म का विषय हैं कि सिरोही तहसील के काकेन्द्रा गांव में एक आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. एक बच्ची वेंटिलेटर पर पालनपुर में हैं. न प्रशासन को कोई कहने वाला है, न कोई सुनने वाला. इस गंभीर लापरवाही के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इस्तीफा देना चाहिए.

परिवार की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव

सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि जिले के काकेद्रा में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत और उसमे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के सवाल पर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने बताया कि 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि प्रशासन को खबर नहीं है. यह बहुत दुखद घटना हुई है.

इस परिवार के लिए मैं अपनी ओर से और सरकार व पार्टी की तरफ से भी संवेदना व्यक्त करता हूं. चिकित्साकर्मी, चिकित्सा अधिकारी व जिला कलक्टर समेत पूरा प्रशासन इसमें लगा हुआ है. इस परिवार की आर्थिक सहायता के लिए भी एक प्रस्ताव जयपुर भेजा गया है, जो प्रक्रियाधीन है. हमारा प्रयास है कि पूरे परिवार को आर्थिक सहायता मिले.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग को आया फोन 'अमेरिका में हो गई है बेटी की मौत', इसके बाद ठग लिये गए 6.70 लाख, जानें पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close