जयपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, अधिकारियों को दिये निर्देश

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के रामनगरिया स्थित नंदघर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बाल्मिकी बस्ती सहित अन्य केंद्रों को बेहतर बनाने और महिलाओं-बच्चों को अच्छा पोषण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंगनबाड़ी केंद्र पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के रामनगरिया स्थित नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. उपमुख्यमंत्री ने रामनगरिया स्थित नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट टीवी, सुसज्ज्ति कक्ष, आधुनिक फर्निचर, पानी की मशीन, बिजली पानी के कनेक्शन सहित सुचारू व्यवस्था, शौचालय की सुविधा, खेल मैदान, पोषण् वाटिका, बच्चों की प्री स्कूल जैसी ईसीसीई गतिविधियां, बच्चों के ग्रोथ मोनिटरिंग उपकरण, पोषण वाटिका की जांच की. 

आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए निर्देश

डिप्टी सीएम ने मालवीय नगर की बाल्मिकी बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया. साथ ही नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र की जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बाल्मिकी बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सहित राज्य के अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने महिलाओं और बच्चों के फीडबैक के आधार पर पोषाहार और THR के स्वाद में सुधार करने हेतु निर्देश दिए.


उपमुख्यमंत्री को बच्चों के साथ थोड़ा समय भी बिताया और बच्चों से कविताएं और गिनती भी पूछा. उन्होंने बच्चों से उनकों मिलने वाले पोषाहार के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बच्चों की खेल-कूद में सीखने की प्रक्रिया में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया.

डिप्टी सीएम की गोद में खिलखिला उठा बच्चा

दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित गर्भवति महिलाओं से बातचीत की और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. उपमुख्यमंत्री को महिलाओं ने सकारात्मक फीडबैक देते उनके साथ फोटो खिचवायें और सेल्फी भी ली. दिया कुमारी ने एक धात्री महिला के बच्चे राधे को प्यार दुलार किया और उसे गोद में लिया. इस दौरान बच्चा भी प्रसन्न मुद्रा में उपमुख्यमंत्री की गोद में बार-बार मुस्कुराता नजर आया.

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मान दिलाने के दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की आंगनबाड़ी केन्द्र में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया से जानकारी ली और उनके द्वारा पोषण ट्रेकर का सजीव संचालन का भी देखा. दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों और गर्भवति तथा धात्री महिलाओं के लिए संचालित सभी तरह की योजनाओं और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी लेकर संतोष जताया. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माया की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके अच्छे काम के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, महापरिनिर्वाण दिवस पर किया याद

Advertisement