Mahaparinirvan Diwas: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के एजी स्क्वायर पर जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वह हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गईं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी कहा, “डॉ. बी.आर अंबेडकर को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. हमारे संविधान के निर्माता, जिन्होंने सामाजिक असमानताओं के खिलाफ अथक संघर्ष किया. न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती रहती है. आइए, हम उनके आदर्शों को बनाए रखने और अधिक समावेशी भारत की दिशा में लगातार काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें.”
सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबासाहेब को नमन- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज जब देश उनके योगदान को याद कर रहा है तो वे उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर पोस्ट में कहा, ‘‘महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है. आज, जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं.''
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बाबा साहेब को याद किया और कहा कि समतामूलक समाज का उनका स्वप्न, उनकी अमूल्य शिक्षाएं और संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
संविधान के प्रबल समर्थक के प्रति हार्दिक आभार- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करना आज के दौर की सख्त जरूरत है. डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करने के लिए समर्पित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI, लगातार 11वीं बार RBI ने Repo Rate में नहीं किया बदलाव