डिप्टी सीएम को क्यों मिली धमकी, जेल में किराए पर मोबाइल... 3 लाख का कर्ज; आरोपी ने बताई फोन करने की वजह

डिप्टी सीएम थ्रेट कॉल मामले में पुलिस ने एक-एक कर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब इस मामले में मुख्य आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Prem Chand Bairwa Threat Call: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को किया गया था. इस घटना के पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फोन को ट्रेस करने के बाद पता चला था कि कॉल सेंट्रल जेल से की गई थी. इसके बाद डीजीपी यूआर साहू के निर्देश के बाद सेंट्रल जेल में आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. वहीं मामले में एक-एक कर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि इसमें मुख्य आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस इन सभी लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. जबकि अब इस मामले में मुख्य आरोपी ने बड़ा खुलासा भी किया है.

डिप्टी सीएम को धमकी देने वाले कॉल के मामले में लाल कोठी थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शाहनील, वसीम खान, मनीष, विक्रम, जुनेद और अशरफ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुनेद और अशरफ को सिम मामले में झोटवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि विक्रम नाम के शख्स ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी भरा कॉल किया था.

Advertisement

विक्रम ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

पुलिस ने विक्रम से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही डिप्टी सीएम को धमकी देने वाला कॉल किया था. वहीं विक्रम ने बताया कि उसने इतनी बड़ी जहमत क्यों उठाई. पूछताछ में विक्रम ने बताया कि जेल में उसके ऊपर 3 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था. उसने बताया कि जेल में किराए पर मोबाइल देने का नेटवर्क चलाया जाता है. उसने बताया कि शाहनील नाम का शख्स मोबाइल किराए पर देने का नेटवर्क चलाता है. इसके लिए वह 1 मिनट बात करने का 100 रुपये वसूलता था.

Advertisement

विक्रम ने क्यों दी डिप्टी सीएम की धमकी

विक्रम ने बताया कि उसके ऊपर जेल में 3 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था. जिसे वह चुका नहीं सकता था. वहीं उससे कर्ज वापस करने के लिए कहा जा रहा था. जिसके बाद उसने जेल बदलवाने के लिए इतनी बड़ी जहमत उठाई. उसे पता था कि अगर वह इस तरह का कॉल करता है तो पुलिस जांच में उसका जेल बदल दिया जाएगा. जिससे वह कर्जदारों से बच पाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में एक दिन में 7 लड़कियां हुई लापता, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन 'खुशी'

यह वीडियो भी पढ़ेंः