धमकी भरे कॉल के बाद आरोपी पुलिस गिरफ्त में, प्रेमचंद बैरवा ने कहा- 'किसी ने छिछोरी हरकत की है'

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने खुद को दिए गए धमकी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जबकि डीजीपी साहू ने जेल को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Deputy CM Premchand Bairwa: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दी गई थी. इस मामले में डीजीपी यूआर साहू एक्शन लेते हुए टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया. वहीं मामले में सेट्रल जेल से आरोपी समेत तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि इस मामले में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

डिप्टी सीएम बैरवा को जेल से धमकी भरा कॉल को लेकर कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है. किसी ने यह कोई छिछोरी हरकत की है. इस मामले को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंभीरता से लिया है और जांच जारी है, ताकि आगे कोई इस तरह की घटना सामने नहीं आए. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद दौरे के दौरान मीडिया से यह बात कही.

Advertisement

डीजीपी ने दिया सिस्टम की कमी का दोष

डीजीपी साहू ने कहा कि सिस्टम की कमी के कारण जेल में मोबाइल पहुंच रहे हैं. हालांकि ऐसा होने नहीं चाहिए, लेकिन निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से ऐसा संभव हो जाता है. ऐसे में प्रदेश के सभी जेलों में जैमर लगवाया जाएगा. इससे अगर कोई भी कैदी मोबाइल लेकर भी जेल में आता है तो उसका फोन काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा क्राइम कभी खत्म नहीं हो सकता है, लेकिन इसे कंट्रोल कर सकते हैं. यही राजस्थान पुलिस की सफलता है.

Advertisement

बता दें, धमकी भरे कॉल आने के बाद ही नंबर को ट्रेस किया गया तो फोन कॉल सेंट्रल जेल से आने का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस की दबिश से 3 आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. माना जा रहा है पूछताछ के बाद तथ्य सामने आएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: जोधपुर के ओसियां में JEN ने की आत्महत्या, 3 साल पहले ही लगी थी नौकरी, पुलिस कर रही जांच 

यह वीडियो भी देखेंः