
Suicide In Jodhpur: जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ख़बर के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अभियंता दुलीचंद सैनी ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही भोजासर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस आकस्मिक घटना से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
दुलीचंद मूल रूप से चतपुर जिला कोटपूतली का रहने वाला था. उसने दिसंबर 2022 में PWD विभाग में कनिष्ठ अभियंता (J.EN) के पद पर कार्यभार संभाला था.
पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
इस पूरे मामले में पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे ख़ुदकुशी की वजहों को लेकर रहस्य बना हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या दुलीचंद मानसिक तनाव में थे? क्या नौकरी से जुड़ा दबाव था या फिर कोई निजी समस्या थी? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल सके हैं. पुलिस दूलीचंद के दोस्तों, सहयोगियों और परिचितों से पूछताछ का रही है. ताकि कोई ठोस वजह सामने आ सके.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने उसके कमरे और व्यक्तिगत दस्तावेजों की तलाशी ली है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले में कुछ नया खुलासा होने की उम्मीद है. इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सरकारी सेवा में कार्यरत एक युवा अभियंता की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आत्महत्या के असली कारणों का पता तो जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें - पहले हाथापाई फिर हड़ताल, अब अजमेर के JLN अस्पताल में डॉक्टरों पर FIR कराने पर अड़ा नर्सिंग स्टॉफ
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.