Desert Festival 2025: डेजर्ट फेस्टिवल में कबीर कैफे ने मचाई धूम, ऊंटों के हैरतअंगेज करतब और घोड़ों के डांस देखकर दर्शक रह गए हैरान

Rajasthan: फेस्टिवल में ऊंटों के हैरतअंगेज करतबों से भी वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. वहीं, घोड़ों का डांस भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaisalmer: विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल- 2025 का समापन बुधवार हो गया. मरु महोत्सव के अंतिम दिवस सम-लखमणा के रेगिस्तानी धोरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कबीर बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत भंगूर खान एंड पार्टी ने की. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अलगोजा वादक तगाराम भील ने अपनी लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फेस्टिवल में ऊंटों के हैरतअंगेज करतबों से भी वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. वहीं, घोड़ों का डांस भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. 

ऊंट दौड़ ने भी बढ़ाया महोत्सव का रोमांच

महोत्सव की अंतिम शाम में सम-लखमणा के धोरों में हुई ऊंट दौड़ का भी आयोजन हुआ. सम-लखमणा के धोरों पर सम रिसॉर्ट एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ऊंट दौड़ का आयोजन हुआ. इस दौड़ में मुशर्रफ खान का ऊंट प्रथम, जाकब खान का ऊंट द्वितीय, एवं अयूब खान का ऊंट तृतीय स्थान पर रहे.

Advertisement

कबीर कैफे बैंड के नाम रही महोत्सव की अंतिम शाम

मरु महोत्सव की अंतिम शाम कबीर कैफे बैंड के नाम रही. बैंड की लोक धुनों पर लोग कुर्सियां छोड़कर झूमने लगे. बैंड के कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिनका लोगों ने भरपूर मजा लिया. इस दरम्यान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

Advertisement

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः 11 हजार, 7 हजार व 5 हजार रुपए का चैक और ट्रॉफी दी. इस मौके पर विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत कैलाश व्यास, गुलाम कादिर, भैरो सिंह, उस्मान खान, उपेन्द्र सिंह ने किया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 14 फरवरी को रहेगी सार्वजन‍िक छुट्टी, अध‍िकारी ने जारी क‍िए आदेश; जानें वजह