विज्ञापन

Holiday: 14 फरवरी को इस जिले में सार्वजन‍िक छुट्टी, अध‍िकारी ने जारी क‍िए आदेश; जानें वजह

Holiday: नागौर जिले में पंचायतीराज संस्‍थाओं में खाली पदों पर उप-चुनाव के ल‍िए 14 फरवरी को मतदान है.

Holiday: 14 फरवरी को इस जिले में सार्वजन‍िक छुट्टी, अध‍िकारी ने जारी क‍िए आदेश; जानें वजह

Holiday: पंचायतीराज संस्‍थाओं के खाली पदों पर 14 फरवरी को उप-चुनाव होंगे. ज‍िला न‍िवार्चन अध‍िकारी (पंचायत) डॉ. ज‍ितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी क‍िए हैं. आदेश में कहा क‍ि पंचायतीराज संस्‍थाओं के उप-चुनाव के ल‍ि‍ए संबंध‍ित न‍िर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में सार्वजन‍िक अवकाश रहेगा. 

जालोर में 14 फरवरी को मतदान 

जालोर जिले में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र चितलवाना पंचायत समिति की जानवी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 11 तक, केसूरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 9 तक, खासरवी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 से 9 तक व सूंथड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 से 9 तक तथा बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए सपूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में 14 फरवरी को उपचुनाव है. 

शराब की दुकानें बंद रहेंगी  

नागौर ज‍िला न‍िर्वाचन अध‍िकारी (पंचायत) और ज‍िला कलक्‍टर और मज‍िस्‍ट्रेट अरुण कुमार पुरोह‍ित ने कहा क‍ि 14 फरवरी को ड्राई डे (शराब की दुकानें बंद रहेंगी) रहेगा. आदेश में कहा क‍ि पंचायती राज संस्‍थाओं के खाली पदों पर होने वाले उप-चुनाव तक ड्राइ डे रहेगा. यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.  निर्वाचन क्षेत्र में और इसे लगते हुए 5 किलोमीटरक्षेत्र में 12 फरवरी शाम 5 बजे से 14 फरवरी मतगणना समाप्ति तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रियांबड़ी के ग्राम पंचायत भंवाल के सरपंच के चुनाव होने हैं. 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close