Rajasthan News: जैसलमेर के वर्ल्ड फेमस डेजर्ट फेस्टिवल की दूसरी शाम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार लतीफ खां, कुतले ख़ां और सेलिब्रिटी ज्योति नूरा ने अपनी एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक लतीफ खां के गायन के साथ हुई.
कुतले ख़ां की प्रस्तुति में दिखी संस्कृति की झलक
प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकार कुतले ख़ां की हर प्रस्तुति में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी. साथ ही, पधारों म्हारे देश..., नैना मिला के मुझ से, नैना मिला के...,तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरे सजना..., मां तुझे सलाम..., मैं वारी जाऊं रे , बलिहारी जाऊं रे मारे सतगुरु आंगड़ आया, मैं वारी जाऊं रे,.. लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण... दमादम मस्त कलंदर सहित विभिन्न प्रस्तुतियों ने राजस्थानी और पॉप संगीत गायन का मिश्रण पेश कर उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोहा लिया.
ज्योति नूरा की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
साथ ही संगीतकार ज्योति नूरा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. उनकी प्रस्तुतियों पर स्थानियों सहित विदेशी भी अपने आपको थिरकने से रोक नहीं सके. उन्होंने अल्ला हु-अल्ला हु..., उड़ जा काले कावा...ख्वाजा मेरे ख्वाजा दिल में समा जा... सहित एक से बढ़कर एक अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुतियों में संस्कृति की जीवंतता उत्सव की एक माला बनकर मंच पर उतरी.
यह भी पढे़ं-
जैसलमेर मरु महोत्सव के तीन विनर, जानें धीरज-भावना और कोमल ने जीता कौन सा खिताब
BSF के सजे ऊंट... शोभायात्रा में उमड़े लोग, मरू महोत्सव का हुआ आगाज; मिस और मिस्टर पोकरण का ऐलान