![BSF के सजे ऊंट... शोभायात्रा में उमड़े लोग, मरू महोत्सव का हुआ आगाज; मिस और मिस्टर पोकरण का ऐलान BSF के सजे ऊंट... शोभायात्रा में उमड़े लोग, मरू महोत्सव का हुआ आगाज; मिस और मिस्टर पोकरण का ऐलान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/pj0uhb7o_desert-festival_625x300_09_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Maru Mahotsav 2025: मरू महोत्सव 2025 का रविवार (09 फरवरी) को पोकरण में आगाज हो गया. करण विधायक महंत प्रतापपुरी ने रविवार को पोकरण में नेपालेश्वर महादेव की आरती कर महोत्सव का शुभारंभ किया है. पोकरण फोर्ट से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गाें से होती हुई राउमावि पोकरण परिसर पहुंची. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग और कलाकार, सजे धजे ऊंट, मिस्टर पोकरण और मिस पोकरण के प्रतिभागियों का शहरवासियों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. शोभायात्रा की शान बीएसएफ के सजे धजे ऊंट बढ़ा रहे थे.
भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैलून छोड़कर मेले की शुरूआत की गई. जिसके बाद भव्य रंगारंग कार्यक्रम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान जलाल खां ने भजनों की प्रस्तुतियां दी तो मरूधरिया धोरा में चाले रेल गाडी गीत पर सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने मन मोहक प्रस्तुतियां दी.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/o9ua33e_maru-mahotsav_625x300_09_February_25.jpg)
रेंवताराम भील द्वारा भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद बालिका स्कूल की छात्राओं ने लेजियम और राजकीय विद्यालय लंवा की छात्राओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया. कवंराज एण्ड पार्टी और लाखे खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी गई. साफा बांधों प्रतियोगिता में कुल पांच संभागियों ने भाग लिया, जिसमें भैरूलाल विजेता रहे. इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे बांके जवानों मिस्टर पोकरण और मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें गोपालसिंह भाटी बने मिस्टर पोकरण और अभिलाषा चौधरी मिस पोकरण बनी.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/trlhd7l8_maru-mahotsav_625x300_09_February_25.jpg)
इसके बाद देर शाम को मरु महोत्सव की पहली म्यूजिकल नाईट में लोक कलाकार छुगे खान ने प्रस्तुति दी. मनमोहन शर्मा ने ठरकी छोकरो पर प्रस्तुति दी तो हरियाणवी सिंगर डी नवीन और मनीषा शर्मा द्वारा कई गानों पर परफॉर्मेंस दी गई. कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी पोकरण प्रभजोत सिंह गिल, बीएसफ के कमाण्डेड रणवीर सिंह, अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें. हालांकि, कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि मंच पर नहीं दिखे.