जैसलमेर बॉर्डर पर BSF की मैराथन में 2800 से ज्यादा धावकों ने लिया हिस्सा, 21 किमी तक लगाई दौड़

Jaisalmer News: धावकों ने 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी (हाफ मैराथन) मैराथन की तीनों श्रेणियों में हिस्सा लिया. इस आयोजन में कुल 2854 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Desert Warriors BSF Marathon in Jaisalmer: देश की पश्चिमी सरहद पर जैसलमेर बॉर्डर पर “डेजर्ट वॉरियर्स – बीएसएफ मैराथन” हुई. बीएसएफ और पिक डायनेमिक्स स्पोर्ट्स ने मिलकर इस आयोजन को करवाया. इस मैराथन में सीमा सुरक्षा बल डीआईजी महेश नेगी, सैकड़ों अधिकारी और जवानों के साथ देशभर से आए धावकों ने भी दौड़ लगाई. धावकों ने 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी (हाफ मैराथन) मैराथन की तीनों श्रेणियों में हिस्सा लिया. इस आयोजन में सीमा सुरक्षा बल व अन्य CAPF और सशस्त्र बलों के कुल 2201 कार्मिक, सिविल नागरिक 393 समेत कुल 2854 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

विधायक-अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा

आज सुबह (21 दिसंबर) 2800 से ज्यादा धावक एक साथ शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचे. यहां से 21 किमी के धावकों ने दौड़ लगाई, जिसके बाद 10 व 5 किलोमीटर में हिस्सा ले रहे धावकों ने भी जबरदस्त उत्साह के साथ दौड़ शुरू की. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी और जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. 21 किलोमीटर मैराथन में महिला अधिकारी अनिता ने भी दौड़ लगाई.  

बीएसफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

मैराथन समाप्ति के बाद अलग-अलग श्रेणी के विजेताओं को 29 लाख रुपए धनराशि पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए. इस मौके पर BSF द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सीमा सुरक्षा बल के जेज बैंड, पाइप बैंड व ऑर्केस्ट्रा ने विशेष प्रस्तुतियां दीं. इसके साथ बल के जवानों द्वारा पंजाब का भगड़ा और असम के बीहू नृत्य की भी प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल ने युवाओं के साथ लगाई दौड़, 'रन फॉर व‍िकस‍ित राजस्‍थान' को द‍िखाई हर‍ी झंडी
 

Topics mentioned in this article