Rajasthan Politics: शेखावाटी में गूंजा विकास का नारा, सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिनों से शेखावाटी के दौरे पर हैं. झुंझुनूं के मलसीसर में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने रिचार्जेबल ट्यूबवैल का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले तीन दिनों से शेखावाटी क्षेत्र के दौरे पर हैं. चूरू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे हेलिकॉप्टर से झुंझुनूं के मलसीसर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए शेखावाटी में यमुना का पानी लाने का वादा दोहराया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जो कहती है, वह करती है. उन्होंने क्षेत्र के विकास और गरीब कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.  

कांग्रेस पर सीएम का निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ नेता चुनाव के समय जाति-गोत्र की बातें करते हैं, शिलान्यास कर चले जाते हैं, लेकिन बाद में दिखाई नहीं देते.

सीएम ने ऐसे नेताओं को ‘नकली' और ‘डबल गेम' खेलने वाला बताया. उन्होंने लोगों से अपील की कि 70 सालों में शेखावाटी को पानी न देने वालों से जवाब मांगें. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और वे खुद एक किसान के बेटे हैं.  

पानी और विकास के लिए ठोस कदम

मलसीसर में सीएम ने सूरत प्रवासी उद्यमी कैलाश हाकिम की अगुवाई में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के तहत एक रिचार्जेबल ट्यूबवैल का उद्घाटन किया. उन्होंने इस पहल की सराहना की, जो जमीन में पानी वापस लाने का काम कर रही है. इसके बाद वे कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के डैम पहुंचे और अधिकारियों को गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.  

Advertisement

मलसीसर में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि और पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. मंच पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, भाजपा नेता मुकेश दाधीच सहित कई दिग्गज मौजूद थे. सीएम ने जनता से नकली नेताओं से सावधान रहने और विकास के लिए एकजुट होने की अपील की.  

विकास की राह पर शेखावाटी

सीएम ने कहा कि यमुना का पानी शेखावाटी पहुंचने से न केवल यह क्षेत्र, बल्कि पूरा राजस्थान और देश तरक्की करेगा. उनकी यह बात जनता में उत्साह जगा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल बाघ हमले में मृत बच्चे के परिवार को देंगे 1 महीने की सैलरी, एक अन्य को 15 लाख देने की घोषणा