देवनारायण मंदिर पर 250 करोड़ रुपये का बनेगा कॉरिडोर, गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले मंत्री बेढ़म

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म गुर्जर समाज के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देवनारायण मंदिर पर 250 करोड़ रुपये का कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुर्जर प्रतिभा सम्मान

Devnarayan Temple Corridor: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedham) एक दिवसीय दौरे पर रहे बानसूर में आयोजित जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गांव माजरा ढाकोडा में गुर्जर समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया. गृह मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी समाज में पिछड़ापन बना हुआ है. उन्होंने समाज के भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों से युवाओं को शिक्षित करने की अपील की. 

केंद्र और राज्य सरकार ने देवनारायण मंदिर पर 250 करोड़ रुपये का कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है. - गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म

बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर कही ये बात

कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री ने बानसूर स्थित गुर्जर छात्रावास में नवनिर्मित कमरों और बरामदे का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित, संस्कारवान और सभ्य बनाने का आह्वान किया. साथ ही राजनीति में भागीदारी बढ़ाने और देवनारायण भगवान, सवाई भोज, पन्ना धाय जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज की जागृति का काम करने को कहा है. 

पशु चिकित्सालय खोलने की मांग

मंत्री ने माजरा ढाकोड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित करने और पशु चिकित्सालय खोलने की मांग पर स्थानीय विधायक और विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने की.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा पर अशोक गहलोत ने जताई चिंता, भारत सरकार से कूटनीतिक कदम उठाने की मांग

Advertisement

Rajasthan CM: प्रयागराज महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि‍ महाराज से ल‍िया आशीर्वाद

Topics mentioned in this article