Devnarayan Temple Corridor: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedham) एक दिवसीय दौरे पर रहे बानसूर में आयोजित जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गांव माजरा ढाकोडा में गुर्जर समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया. गृह मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी समाज में पिछड़ापन बना हुआ है. उन्होंने समाज के भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों से युवाओं को शिक्षित करने की अपील की.
बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर कही ये बात
कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री ने बानसूर स्थित गुर्जर छात्रावास में नवनिर्मित कमरों और बरामदे का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित, संस्कारवान और सभ्य बनाने का आह्वान किया. साथ ही राजनीति में भागीदारी बढ़ाने और देवनारायण भगवान, सवाई भोज, पन्ना धाय जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज की जागृति का काम करने को कहा है.
पशु चिकित्सालय खोलने की मांग
मंत्री ने माजरा ढाकोड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित करने और पशु चिकित्सालय खोलने की मांग पर स्थानीय विधायक और विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने की.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा पर अशोक गहलोत ने जताई चिंता, भारत सरकार से कूटनीतिक कदम उठाने की मांग