![Rajasthan CM: प्रयागराज महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद Rajasthan CM: प्रयागराज महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद](https://c.ndtvimg.com/2025-02/pmilntao_cm-bhajan-lal-sharma-_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में है. प्रयागराज के राजस्थान मंडप में मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री विधायकों के साथ श्रद्धालुओं को भोजन परोसा. उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों के साथ कुंभ स्नान करने गए हैं. भजनलाल शर्मा सभी मंत्री और बीजेपी के विधायक के शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने पहुंचे. इससे पहले इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया था.
संतों से आशीर्वाद लिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज दौरे के दौरान साध्वी ऋतंभरा और कैलाशानंद गिरि महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने साधु-संतों के साथ आध्यात्मिक चर्चा की और कुंभ में आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. राजस्थान मंडप में मौजूद संतों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की पहचान है और इस धार्मिक आयोजन में भाग लेना एक गौरव की बात है.
प्रयागराज महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, किया संवाद
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 9, 2025
पूरी खबर : https://t.co/zICijaQ2kA#CMBhajanlalSharma | #MahaKumbh pic.twitter.com/GunjjyIEUz
आज जयपुर लौटेंगे भजनलाल शर्मा
प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्री विधायकों के आज (9 फरवरी) दोपहर बाद जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. जयपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री कोटा के लिए रवाना होंगे. कोटा से लौटने के बाद देर शाम सीएम आवास पर भाजपा जिलाध्यक्षों की बैठक का कार्यक्रम है.
जयपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा में धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे, जो दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान महासभा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे,और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जयपुर पहुंचने के बाद शाम भाजपा ज़िलाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में संगठनात्मक विषयों, आगामी रणनीतियों और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: "सचिन पायलट होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री", कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने कर दी भविष्यवाणी!