Dhanteras 2025 Date/ Time: दिवाली से ठीक दिन 2 दिन पहले धन के देवता कुबेर का दिन होता है जिसे धनतेरस (dhanteras 2025) के रुप में मनाया जाता है. इस त्योहार को दिवाली से पहले सोने- चांदी की खरीदारी के सबसे शुभ माना जाता है. इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.
धनतेरस तिथि पर अजमंजस दूर
इस बार धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की तिथि बनी हुई है. इस कारण वह खरीदारी की शुभ मुहुर्त (dhanteras 2025 muhurat) को लेकर भी काफी परेशान है. ऐसें में यहां आपको तिथि के अजमंजस को दूर करते हुए सही तिथि और पूजा के साथ साथ खरीदारी का शुभ मुहूर्त बताया गया है जिसे जान कर आप अपने सभी कार्यों को तय समय पर पूरा कर पाएंगे.
धनतेरस की सही तारीख
पंचांग के अनुसार, देखा जाए तो इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में 12:18 बजे से प्रारंभ हो रही है. यह तिथि 19 अक्टूबर रविवार को दोपहर 01:51 बजे तक रहेगी.
उदयातिथि के हिसाब से देखा जाए तो त्रयोदशी तिथि 19 अक्टूबर रविवार को है, लेकिन इस तिथि में प्रदोष काल नहीं लग रहा है. इस काल में माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन त्रयोदशी तिथि दोपहर 01:51 बजे ही खत्म हो जा रही है. प्रदोष काल का समय सूर्यास्त के बाद से शुरू होता है.
धनतेरस लक्ष्मी-कुबेर पूजा मुहूर्त
धनतेरस की शाम माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करने के लिए आपको 1 घंटा 4 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम 07:16 बजे से प्रारंभ है, जो रात 08:20 बजे तक है. इस समय में आप धनतेरस की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Khatushyamji: दिवाली से पहले ही कर लें खाटूश्यामजी के दर्शन, वरना 16 घंटे नहीं होंगे बाबा के दीदार