धौलपुर में 14 साल के बच्चे को कॉमन क्रेट सांप ने काटा, घर वालों ने कराया झाड़-फूंक; अस्पताल जाने में हुई देर 

राजस्थान में धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे में 14 वर्षीय नवल सिंह की विषैले सांप के काटने से दुखद मृत्यु हो गई. यह हादसा खेत में शौच के दौरान हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर में सांप के काटने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे में एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया. बरूअर का पुरा गांव में 14 साल के नवल सिंह की विषैले सांप के काटने से मौत हो गई. यह हादसा बुधवार शाम करीब 8 बजे हुआ जब नवल खेत में शौच के लिए गया था. इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.  

जानें कैसे हुई घटना

नवल सिंह पुत्र राकेश सिंह खेत के पास शौच करने गया था. तभी चारे में छिपे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. शुरुआत में नवल को पेट में तेज दर्द हुआ जिसे परिजनों ने सामान्य समझकर दवा दी. लेकिन जब उसे उल्टियां शुरू हुईं और मुंह से झाग निकलने लगा तब सांप के काटने की बात सामने आई. परिजनों ने तुरंत पड़ोस के आरी गांव से एक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने देसी उपचार और तंत्र-मंत्र से इलाज की कोशिश की लेकिन नवल की हालत बिगड़ती गई.  

अस्पताल में जंग हारा नवल

जब देसी उपचार से कोई राहत नहीं मिली तो परिजन उसे जल्दी से धौलपुर के जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान नवल ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक सांप का जहर इतना खतरनाक था कि समय पर सही इलाज न मिलने से नवल को बचाना मुश्किल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.  

सांप की खोज और अंत

परिजनों को जब सांप के काटने की बात पता चली तो उन्होंने खेत और आसपास के इलाके में सांप को ढूंढना शुरू किया. आखिरकार सांप एक प्लॉट की दीवार में आधा घुसा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे जिंदा पकड़कर प्लास्टिक की थैली में बंद कर दिया. जानकारों ने बताया कि यह सांप कॉमन क्रेट था जो भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इसका जहर नसों और दिल को नुकसान पहुंचाता है. गुस्साए परिजनों ने अगली सुबह सांप को मारकर जला दिया.  

Advertisement

गांव में छाया मातम

नवल की मौत से परिवार और गांव में गम का माहौल है. यह घटना सांप के काटने के बाद समय पर सही इलाज न मिलने की गंभीर समस्या को उजागर करती है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग देसी उपचार पर ज्यादा भरोसा करते हैं जो कई बार जानलेवा साबित होता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- महिला की नसबंदी के बाद फिर हुई गर्भवती... स्वास्थ्य विभाग को मुआवजा देने का आदेश, CMHO की गाड़ी कुर्क

Advertisement