धौलपुर में ठेले वाली चाऊमीन खाने से गांव के कई लोग बीमार, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

Food Poisoning: धौलपुर के एक गांव में बिक्री करने के बाद चाऊमीन विक्रेता पड़ोसी गांवों में भी पहुंच गया. जहां लोगों ने चाऊमीन खरीद कर खाई और लोगों की तबीयत बिगड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाऊमीन खाकर बीमार पड़ें लोग

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव में शनिवार को चाऊमीन खाने से 2 दर्जन से अधिक लोगों की सेहत बिगड़ी है. ज्यादा तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल भर्ती कराई गई महिला मीनेश निवासी चहलपुरा ने बताया कि शनिवार को गांव में एक चाऊमीन विक्रेता आया था. चाउमीन विक्रेता से गांव के महिला पुरुष और बच्चे सभी ने चाऊमीन खरीदकर खाया था. चाऊमीन खाने के करीब 2 घंटे बाद एक के बाद एक की तबीयत खराब होने लग गई. पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने लगे. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया, अपने-अपने मरीज को लेकर परिजन अस्पतालों में भर्ती कराने पहुंच गए.

जिला अस्पताल में भर्ती करवाए गए दर्जनभर मरीज

करीब एक दर्जन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ने बताया सभी पेशेंट का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. डायरिया और उल्टी दस्त की शिकायत अधिक हुई है. फूड प्वाइजनिंग की वजह से यह मामला बना है, जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीज का चेकअप किया जा रहा है. चिकित्सकों की टीम सभी का उपचार कर रही है.

Advertisement

पड़ोसी गांव में भी बिगड़ रही लोगों की तबीयत

चहलपुरा गांव से बिक्री करने के बाद चाऊमीन विक्रेता पड़ोसी गांव कनासिल, अंडवापुरा एवं बाल का नगला में भी पहुंच गया. जहां लोगों ने चाऊमीन खरीद कर खाई है, जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिल रही है. घटना से चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग की टीम गांव भेजने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

इनको कराया गया भर्ती

फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए मरीज हरिओम पुत्र महावीर, किट्टू पुत्र हरिओम, ओमपाल पुत्र सूबेदार सिंह, मिनेश पत्नी ओमपाल, जय पुत्र ओमपाल, कीर्ति पुत्री ओमपाल, गुड्डी पत्नी सूबेदार कान्हा पुत्र राजवीर, कार्तिक पुत्र नंदकिशोर, कंबोध पुत्र नत्थीलाल, ममता पत्नी कंबोध, भूदेवी पत्नी दीवान सिंह, रीना पुत्री दीवान सिंह, दिव्या पत्नी बंटी प्रीति पत्नी आकाश अनामिका पत्नी नेमीचंद आयुषी पुत्री नेमीचंद किरण पत्नी बहादुर सिंह युवराज पुत्र बहादुर सिंह गुड़िया सिंह अंशु पत्नी जोगेश्वर, अनुज पुत्र योगेश्वर, मोहित पुत्र संजय कुणाल पुत्र संजय श्याम पुत्र राजू अनीश पुत्र केदार एवं कारण पुत्र केदार को भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Special Report: राजस्थान के रेगिस्तान में बारिश की हर बूंद को कैसे इकट्ठा करते थे लोग? बाड़मेर से स्पेशल रिपोर्ट

Topics mentioned in this article