Rajasthan News: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव बसई घियाराम में बुधवार को रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. कलियुगी बेटे ने अधेड़ मां की ईंटों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला
जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय सोनदेवी पत्नी किशन सिंह गांव बसई जियाराम में अकेली रहती थी. करीब 3 साल पहले बड़े पुत्र सुरेंद्र की मौत हो गई. छोटा बेटा संजय मारपीट कर परेशान करता था, इसलिए वह अकेली रहती थी. बुधवार को संजय अपनी मां के घर पहुंच गया. घर के अंदर से मां को खींचकर सड़क पर ले आया. इसके बाद ईंट से मां के सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए.
तमाशा देखते रहे गांव के लोग
आरोपी तब तक मां को पीटता रहा, जब तक उसकी मौत हो गई. खूंन से लथपथ अवस्था में मां को पड़ा छोड़कर आरोपी चला गया. बड़ी बात है कि आरोपी संजय अपनी मां सोनदेवी को सड़क पर खींचकर ईटों से ताबड़तोड़ हमले करता रहा. इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे. समाज के किसी भी व्यक्ति ने इस घटना का विरोध करने की जहमत नहीं उठाई. आरोपी ने अंतिम सांस तक अधेड़ मां के सिर पर हमले किए हैं.
मृतका सोनदेवी (फाइल फोटो)
पड़ोस और मोहल्ले के किसी ने नहीं खोला मुंह
पड़ोस और मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति का घटना की सही जानकारी देने में मुंह नही खुला. आखिर में पुलिस जांच के जरिए घटना की तह पर पहुंच पाई. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आरोपी बेटे संजय को डिटेन कर लिया. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि घटना बेहद शर्मनाक है. बेटे ने मां की ईंटों से पीटकर हत्या की है. आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. उन्होंने बताया कि डेड बॉडी को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. इस घटना से मृतका की बेटी को अवगत कराया गया है. बेटी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, गाड़ी में था LPG गैस सिलेंडर... मची अफरा-तफरी
जयपुर में थार गाड़ी का कहर, एयरफोर्स की तैयारी कर रही युवती को रौंदा; कई अन्य गाड़ियों को मारी टक्कर