विज्ञापन

Rajasthan: बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, गाड़ी में था LPG गैस सिलेंडर... मची अफरा-तफरी

घटना के बाद अभिभावकों और आम लोगों में रोष देखा गया. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Rajasthan: बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, गाड़ी में था LPG गैस सिलेंडर... मची अफरा-तफरी
स्कूल वैन में लगी आग

Rajathan News: बूंदी जिले के जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, एक निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों और चालक की तत्परता से वैन में सवार सभी छात्र-छात्राओं को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की यह वैन स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. वैन में छात्र-छात्राएं सवार थे और उसमें एलपीजी गैस सिलेंडर भी लगा हुआ था, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक माना जाता है. 

वैन जैसे ही वैन जिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकी, उसी दौरान चालक ने वाहन को आगे बढ़ाया. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण वैन के अगले हिस्से में आग लग गई.

वैन में आग लगने के बाद दौड़े आसपास के लोग

आग की लपटें और धुआं उठता देख मौके पर हड़कंप मच गया. वैन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहन रोककर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पास ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बच्चों के बाहर निकलते ही आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोगों ने पानी और अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और आग को पूरी तरह बुझाया गया. इस घटना ने एक बार फिर नियमों को ताक पर रखकर चल रही निजी स्कूल वैनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर लगी वैन में बच्चों को ढोना स्पष्ट रूप से जोखिम भरा है. अगर समय रहते बच्चों को बाहर नहीं निकाला जाता, तो यह घटना बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी.

अभिभावकों और आम लोगों में रोष

घटना के बाद अभिभावकों और आम लोगों में रोष देखा गया. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिला कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हुई इस घटना ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है. सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन यह हादसा भविष्य के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में थार गाड़ी का कहर, एयरफोर्स की तैयारी कर रही युवती को रौंदा; कई अन्य गाड़ियों को मारी टक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close